धर्म प्रवाह: शुकदेव ने किया राजा परीक्षित की जिज्ञासाओं का समाधान

- श्री रामलीला मैदान हल्द्वानी में विशाल भंडारे का आयोजन आज
हल्द्वानी। मानव उत्थान सेवा समिति तथा ग्रीन सिटी सराफा स्वर्णकार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में यहां रामलीला मैदान में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के सातवें दिन वीतराग संत सुकदेव द्वारा राजा परीक्षित की अनेकों जिज्ञासाओं का समाधान करने का बहुत ही मनोहारी वर्णन किया गया।

कथा वाचक अवधेश मिश्रा ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा का ज्ञान प्राप्त करने के लिए राजा परीक्षित जैसा विश्वास और समर्पण चाहिए उन्होंने कहा कि धर्म और अध्यात्म के द्वारा ही स्वस्थ एवं सुंदर समाज की कल्पना को साकार किया जा सकता है। इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक सद्गुरुदेव सतपाल महाराज जी के शिष्य महात्मा सत्यबोधा नंद ने बताया कि रविवार 6 नवंबर को दोपहर 1:00 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन होगा उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में आकर प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।

इस दौरान मुख्य यजमान घनश्याम रस्तोगी , महात्मा प्रचारिका बाई ,महात्मा हेमंती बाई, सुमन बहन ,महात्मा विशेषानंद ,महात्मा आलोकानंद ,महात्मा मानसानंद ,अजय उप्रेती ,देवेंद्र कांडपाल ,किरण ,श्वेता ,चंपा ,देवेंद्र कांडपाल, मदन मोहन जोशी , हरिश्चंद्र माझी समेत अनेकों श्रद्धालु मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें