धर्म प्रवाह: भक्तों के कष्टों को हर लेती है मां बगलामुखी – सत्य साधक
Maa Baglamukhi Mahayagya: जगत जननी मां पीतांबरी की अराधना करने से सभी प्रकार के कष्ट से छुटकारा मिलता है मां के सुमिरन से सभी तरह की बाधा और संकट क्षण भर में दूर हो जाते हैं। यह बात यहां जय मां पीतांबरी साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरु जी ने कही। शनिवार को लोक-मंगल की कामना को लेकर गुरुजी द्वारा श्रावस्ती जनपद अंतर्गत पावन राप्ती नदी के तट पर मां बगलामुखी महायज्ञ का महायज्ञ का आयोजन किया गया।
हवन के उपरांत गुरु जी ने भक्तजनों को मां बगलामुखी पीतांबरा माई की महिमा का बखान करते हुए कहा कि
माता बगलामुखी की अराधना करने से सभी तरह की बाधा और संकट दूर हो जाता है इसके साथ ही शुत्रओं पर भी विजय मिलती है। माता बगलामुखी पीतांबरा माई की उपासना शत्रुनाश, वाक-सिद्धि, वाद-विवाद में विजय के लिए की जाती है। यही कारण है कि माता बगलामुखी को सत्ता की देवी भी कहा जाता है। शत्रुनाशिनी देवी मां बगलामुखी देवी की साधना-उपासना से सभी तरह की परेशानियां दूर होती हैं।
सत्य साधक ने कहा मां की उपासना करने से मुकदमों में फंसे लोग, जमीनी विवाद, शत्रुनाश आदि संपूर्ण मनोरथों की प्राप्ति होती है। वहीं जीवन से हर प्रकार की बाधा से भी मुक्ति मिल जाती है।
सत्य साधक गुरुजी ने कहा मां बगलामुखी की की कृपा से भक्तजनों को जीवन में यश, कीर्ति, विद्या, सुख, संपत्ति और सौभाग्य की प्राप्ति होती है देवी के इस पावन स्वरूप की अराधना करने से कोर्ट-कचहरी के मामलों से लेकर राजनीति के मैदान तक में विजय प्राप्त होती है। इस अवसर पर सैकड़ो भक्तजन मौजूद रहे कार्यक्रम के उपरांत प्रसाद वितरण भी किया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें