उत्तरकाशी धराली आपदा: सीएम धामी की मौजूदगी में राहत- बचाव अभियान जारी ,अभी तक 65 लोगों को किया रेस्क्यू , video

Uttarkashi News- हर्षिल धराली में आई आपदा के बाद राहत बचाव कार्य निरंतर जारी है, सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ ,पुलिस समित सभी संबंधित एजेंसियों रेस्क्यू में युद्धस्तर से जुटी हैं।
उत्तरकाशी में सीएम धामी ने रेसक्यू कर लाए गए लोगों से मुलाकात कर हाल चाल जाना
सीएम धामी लगातार राहत बाचव कार्यों की खुद मॉनिटरिंग कर रहे है..
पल पल के अपडेट के साथ दिशा निर्देश दे रहे हैं।
प्राप्त सूचनानुसार सुबह अभी तक 65 लोगों को हेली से आईटीबीपी मातली शिफ्ट किया जा चुका है। रेस्क्यू किए गए लोगों को उनके गंतव्य पर भेजने से प्रबंध भी सुनिश्चित किए गए हैं।
मातली से हर्षिल के बीच शटल सेवा जारी है। Ucada के कुल 08 हेलीकॉप्टर कर रहे shortie.

पहला चिनूक हर्षिल में लैंड कर गया है। इसमें एनडीआरएफ के जवान, एनडीआरएफ के उपकरण तथा अन्य आवश्यक सामग्री भेजी गई हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें