Uttarakhand: यहां शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म , मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। यहां जनपद के रुड़की में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है
युवती ने जब शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी अपने वादे से मुकर गया। आरोप है कि परिजनों ने भी जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक युवक के साथ उसकी जान-पहचान हुई। आरोपी ने उससे शादी करने की बात कही और दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि वह जब भी शादी की बात करती थी वह बहानेबाजी कर टाल देता था और उसके साथ कई बार दुष्कर्म करते रहा।
जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो वह साफ मुकर गया
आरोपी ने उससे संपर्क करना ही बंद कर दिया। इसके बाद उसने आरोपी से संपर्क किया और उसके परिजनों को भी जानकारी दी।
आरोपी के परिजनों ने दुर्व्यवहार कर जातिसूचक शब्द इस्तेमाल कर जान से मारने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि आरोपियों में आशु, निशा और अवनीश हैं। मामले की विवेचना पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगलौर पंकज गैरोला कर रहे हैं।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें