Uttarakhand Crime: शक में हैवान बना बुजुर्ग पति , 52 साल की पत्नी की करंट लगाकर हत्या

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर किया गिरफ्तार
Haridwar News: उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद अंतर्गत मंगलौर कोतवाली क्षेत्र से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आयी है यहां एक व्यक्ति ने अपनी बीवी की करंट लगाकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार करते हुए मामले का खुलासा किया। आरोपी को शक था कि उसकी बीवी के किसी व्यक्ति के साथ नाजायज संबंध हैं, इसीलिए उसने अपनी उसकी हत्या कर दी।
रुड़की के लंढौरा में एक बुजुर्ग ने बिजली का करंट लगाकर अपनी 52 वर्षीय पत्नी की हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपी ने स्वयं पुलिस के पास पहुंचकर घटनाक्रम से अवगत कराया। वहीं आरोपी के पुत्र ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक 60 वर्षीय हामिद पुत्र तालीफ काफी समय से सपरिवार लंढौरा में किराए पर रह रहा था। गुरुवार रात को परिवार के लोग पास वाले कमरे में सोए थे। जबकि हामिद उसकी 52 वर्षीय पत्नी खातून और छह साल की बच्ची शबनम के साथ दूसरे कमरे में सोए थे। रात करीब एक बजे हामिद ने बिजली के प्लग में तार लगाकर सोई हुई पत्नी के मुंह में लगा दिया। करंट से मौत हो जाने के बाद आरोपी पति लंढौरा पुलिस चौकी पहुंचा। आरोपी ने पुलिस को बताया कि पत्नी का आचरण सही नहीं था। इसलिए उसने पत्नी की हत्या की है।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सरकारी अस्पताल भेज दिया है। आरोपी के बड़े पुत्र नदीम ने आरोपी पिता के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। चौकी प्रभारी नवीन चौहान ने बताया कि आरोपी को पत्नी पर गलत आचरण होने का शक था। शक के आधार पर ही उसने अपनी पत्नी की हत्या की है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें