जवाहर नवोदय विद्यालय: कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी, यहां करें आवेदन
जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश 2025: नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया हैं जारी, अंतिम तिथि 16 सितंबर 2024
Champawat News – जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 वीं में एडमिशन के लिए आवदेन पत्र आमंत्रित किए गए है। उक्त सम्बंध में जानकारी देते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य संजीव कुमार ने बताया की वे कैंडिडेडट्स जो नवोदय विद्यालय समिति की इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से जवाहर नवोदय विद्यालयों में प्रवेश लेना चाहते हों, वे अपने अभिभावकों की सहायता से आवेदन पत्र भर सकते हैं। साथ ही वे अभिभावक भी जो अपने बच्चे का प्रवेश जवाहर नवोदय विद्यालय में कराना चाहते हो, वे भी http://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/ तथा https://navodaya.gov.in/ लिंक पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2024 है।
बता दें कि जवाहर नवोदय विद्यालयों की कक्षा 6 में कैंडिडेट्स का सेलेक्शन टेस्ट के बेसिस पर होता है। जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट- 2025 (JNVST) के माध्यम से उम्मीदवारों का चुनाव किया जाएगा। ये प्रवेश परीक्षा हर साल आयोजित होती है और इसमें आयी मेरिट के आधार पर ही कैंडिडेट्स को स्कूल में एडमिशन मिलता है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें