धर्म प्रवाह: द्वादश ज्योतिर्लिंगों का स्मरण करने से समस्त कष्ट दूर हो जाते हैं : पंडित खजान चंद्र पंत शास्त्री

द्वादश ज्योतिर्लिंगों का स्मरण करने से समस्त कष्ट दूर हो जाते हैं : पंडित खजान चंद्र पंत शास्त्री
हल्दूचौड़। दत्तात्रेय महादेव मंदिर में चल रही शिव पुराण
का आयोजन भव्य एवं दिव्य रूप से चल रहा है दो बालिकाओं द्वारा जहां संगीत में अपने करतब दिखाकर श्रद्धालुओं को भावविभोर किया जा रहा है वही कथावाचक खजान चंद शास्त्री की ओजस्वी वाणी में लोग शिव महापुराण का रसास्वादन कर खुद को धन्य कर रहे हैं वहीं मंदिर के प्रबंधक परम पूजनीय महामंडलेश्वर परेश यति जी महाराज के सारगर्भित दिव्य संदेशों का भी श्रद्धालु लाभ उठा रहे हैं।
कथावाचक पंडित खजान चंद्र पंत शास्त्री ने कहा कि शिव पुराण व्यक्ति के समस्त प्रकार के दुख दरिद्र शोक संताप हरने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि संपूर्ण शिव पुराण में कल्याणकारी तथा जीवन उपयोगी बातें बताई गई हैं अन्न दान वस्त्र दान जल दान वृक्ष दान के जहां महत्व बताए गए हैं वही सृष्टि का आरंभ, देवादिदेव भोलेनाथ के तमाम अवतारों का वर्णन और द्वादश ज्योतिर्लिंगों की महिमा का सुंदर बखान किया गया है । उन्होंने कहा कि नित्य प्रति द्वादश ज्योतिर्लिंग का स्मरण करें तो समस्त प्रकार के कष्टों का निवारण हो जाता है। उन्होंने कहा कि शिवपुराण का श्रवण करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप कर्मों का नाश हो जाता है ।उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति शिवपुराण को ध्यान लगाकर सुनता है उसकी तथा उसके संबंधियों की सात पीढ़ियां भव और बंधन से मुक्त हो जाती हैं।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी परेशयति जी ने कहा कि शिव कथा का अंतःकरण में धारण करना परम कल्याणकारी होता है और यह व्यक्ति को एक ऐसा आत्मिक रस प्रदान करती हैं जिसका अनुभव करने वाला फिर कभी किसी भी कामना में ग्रस्त नहीं होता है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें