Uttarakhand: गुलदार ने मासूम को बनाया निवाला ,भालू ने शिक्षक को किया घायल
उधम सिंह नगर/चमोली।
उत्तराखंड में मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है आए दिन वन्यजीवों के हमले का शिकार मासूम लोगों को होना पड़ रहा है अभी कुछ दिन पूर्व पर्वतीय इलाके में हुई एक दर्दनाक घटना के बाद अब उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता में भी दर्दनाक घटना घटी है ।
यहां के विडौरा गांव में एक ग्रामीण के आंगन में चारपाई पर सो रहे पांच साल के बालक को गुलदार उठा ले गया। ग्रामीणों ने शोर शराबा किया तो गुलदार ने बच्चे को नदी के पार लेजाकर छोड़ा। पुलिस और ग्रामीण बच्चे को सीएचसी नानकमत्ता लेकर गई लेकिन तब तक बच्चे ने दम तोड़ दिया था। सरेशाम हुई इस वारदात के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार विडौरा गांव में रहने वाले राजू का पांच वर्षीय बेटा अब से कुछ देर पहले घर के आंगन में चारपाई पर सो रहा था। घर वाले सब अपने काम काज में व्यस्त थे। इतने में एक गुलदार ने आकर बच्चे को उठा लिया।
गुलदार बच्चे को मुंह में दबाकर भाग गया। इस पर परिजनों ने शोर मचाया शोर सुनकर ग्रामीण जमा हो गए। ग्रामीणों ने तुरंत बच्चे की तलाश शुरू कर दी। नदी के पार बच्चा बेसुध अवस्था में मिला। उसकी गर्दन पर दांत के गहरे निशान थे। जिस से खून बह रहा था। घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची और बच्चे को सीएचसी नानकमत्ता पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद साफ हो सकेगा कि बच्चे के गले में गुलदार के दांत के निशान हैं या फिर किसी अन्य जानवर के।
भालू के हमले में शिक्षक घायल ,हायर सेंटर रेफर
थराली। चमोली जिले के थराली तहसील अन्तर्गत सोल क्षेत्र में भालू का आतंक जारी है। इस क्षेत्र में ग्राम पंचायत बूंगा के राजस्व ग्राम गोपटारा तोक में भालू ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोपटारा के शिक्षक पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थराली में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
नाखोली, विकासखण्ड नारायणबगड़ निवासी भीमसिंह रावत राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोपटारा में शिक्षक के रूप में तैनात हैं।
सोमवार की सबुह वह थराली से गोपटारा विद्यालय के लिए निकले। इसी दौरान लगभग साढ़े सात बजे रुईसांण से गोपटारा पैदल मार्गपर पुलिंग बैंड गधेरे के पास अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया। रावत ने बहादुरी दिखाते हुए भालू का डटकर मुकाबला किया, जिसके बाद भालू उन्हें घायलावस्था में छोड़कर भाग गया। गोपटारा निवासी प्रेमसिंह फरस्वाण व अन्य लोगों ने घायल शिक्षक भीम सिंह रावत को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थराली में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने हालत गभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। प्रेमसिंह फरस्वाण का कहना है कि घटना के सूचना दिए जाने के बावजूद वन विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। उन्होंने बताया कि सोल क्षेत्र में भालू का आतंक लंबे समय से बरकरार है। कुछ दिनों पहले ग्राम बुरसोल में भालू ने एक युवक पर हमला कर उसे घायल कर दिया था। प्रशासन और वन महकमा कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें