Uttarakhand : गुलदार ने यहां घास काट रही महिला को बनाया निवाला
दो मासूम बच्चों के सर से उठा मां का साया
Champawat News- चंपावत जिले के बनबसा में जानवरों के लिए चारा काट रही महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया। जिसमें महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से इलाके में दहशत बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बनबसा के फागपुर निवासी मुन्नी देवी तीन अन्य महिलाओं के साथ हुड्डी नदी किनारे चारा लेने गई थी। इसे दौरान झाड़ियों में घात लगाकर बैठे गुलदार ने मुन्नी पर हमला कर घायल कर दिया। साथी महिलाओं ने शोर मचाया तो गुलदार वहां से भाग निकला। लेकिन थोड़ी देर बाद गुलदार फिर आया और घायल महिला पर फिर से हमला किया। इस हमले से उसकी मौत हो गई। इसके बाद साथी महिलाओं ने अन्य ग्रामीणों को शोर मचाकर बुला लिया।
सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम ने मृतक महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए खटीमा भेज दिया है। ग्रामीणों ने मृतका के आश्रितों को मुआवजा देने के अलावा जंगली जानवरों से सुरक्षा के उपाय करने की मांग की है। परिजनों ने बताया है कि मुन्नी देवी मायके में ही रहती थी। उसका ससुराल रुद्रपुर के गूलरभोज में है। पति कैलाश रुद्रपुर में कारोबार करता है। मृतका के दो छोटे बच्चे हैं। एक दो में तो दूसरा नौ में पढ़ता है वहीं घटना के बाद से क्षेत्र में शोक का माहौल है। बेटी की मौत से मां कमला देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें