Uttarakhand: बारिश-बर्फबारी और ओलावृष्टि का अलर्ट , पढ़िए अगले 48 घंटे मौसम पूर्वानुमान
देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल रहा है। मौसम विभाग ने राज्य में 48 घंटे यानी आज और कल बारिश बर्फबारी ओलावृष्टि और मैदानी क्षेत्रों में अंधड समेत बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है
राज्य के कई जिलों में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है।
मौसम विभाग के अनुसार कुछ भी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते मौसम का मिजाज बिगड़ने की संभावना है ,23 और 24 फरवरी को ओलावृष्टि और मैदानी क्षेत्रों में तेज हवाओं का यलो अलर्ट जारी किया गया है। कुमाऊं के बागेश्वर, पिथौरागढ़ और गढ़वाल में उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में बारिश बर्फबारी की संभावनाए हैं। इस दौरान 3500 मीटर से ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। 24 फरवरी को मौसम उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ में हल्की बारिश, बर्फबारी की संभावना है। 25 फरवरी को भी राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
मौसम विभाग की माने तो राज्य में कहीं-कहीं ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली गिरने और अंधड़ चलने की संभावना है। इसे देखते हुए अलर्ट भी जारी किया गया है।
पर्वतीय इलाकों में मौसम खराब होने के चलते विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें