Uttarakhand: यहां गर्मी से बचने के लिए नदी में नहाने के लिए कूदे दो युवक डूबे

- एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाकर एक युवक को सकुशल बचाया दूसरे की तलाश जारी
ऋषिकेश। उत्तराखंड में नदी नालों में नहाने से होने वाले हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला आज ऋषिकेश के नीम बीच के पास नदी में नहाते हुए दो लोगों के डूबने का है। इनके लापता होने पर चलाए गए सर्च एवं रेस्क्यू अभियान में स्थानीय पुलिस और अन्य लोगों की मदद से एक युवक का तो रेस्क्यू कर लिया गया लेकिन एसडीआरएफ ने देर शाम तक चलाए सर्च अभियान में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।
मिली जानकारी के अनुसार ऋषिकेश के नीम बीच मे रविवार को गंगा नदी में नहाते हुए दो युवक डूब गए जिससे वहां पर हड़कंप मच गया मौके पर लोगों में चीख-पुकार मच गई जिसके बाद कुछ स्थानीय लोग और पुलिस ने मिलकर एक युवक को सकुशल नदी से रेस्क्यू किया जबकि एक युवक नदी में डूब गया जिस पर इस ने घटना की सूचना एसडीआरएफ को दी सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से रेस्क्यू टीम ,मुख्य आरक्षी सुरेश तोमर के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।
इस बीच एसडीआरएफ को पता चला कि एक युवक को जिला पुलिस व लोकल गाइड द्वारा रेस्क्यू कर उपचार हेतु ऋषिकेश एम्स में ले जाया गया व दूसरे युवक नाम रामांश पाठक पुत्र श्री अनुपम पाठक निवासी उरई जालौन, उत्तर प्रदेश की सर्चिंग हेतु एसडीआरएफ टीम द्वारा सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जिसमे एसडीआरएफ टीम के डीप डाइवर्स द्वारा गहराई तक जाकर भी गहन सर्चिंग की गई। परंतु देर शाम तक उक्त युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया।
अंधेरा बढ़ जाने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोका गया है। कल पुनः सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा। घटना के बाद वहां हड़कंप मचा हुआ है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें