Uttarakhand: SDRF ने चलाया सर्च ऑपरेशन , लापता महिला का शव नदी से बरामद

- नैथाना पुल के पास से SDRF ने किया शव बरामद
Tehri Garhwal News: उत्तराखंड SDRF की टीम ने आज महिला का शव नैथाना पुल के पास से बरामद किया है । महिला कल रविवार से लापता थी।
प्रातः घटनाक्रम के मुताबिक आज 28 नवंबर 2022 को SDRF को एक स्थानीय व्यक्ति से सूचना प्राप्त हुई की नैथाना पुल के पास एक शव दिखाई दे रहा है। उक्त सूचना पर SDRF टीम उप निरीक्षक कुलदीपक पाण्डेय के हमारह रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। SDRF टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर देखा की नैथाना पुल के नीचे नदी मे एक शव दिखाई दे रहा है। SDRF टीम द्वारा शव को नदी से बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। शव की पहचान भी कर ली गयी। मृतक महिला कल से लापता चल रही थी व नदी किनारे महिला की चप्पल को देखकर SDRF टीम ने कल रात भी सर्च ऑपरेशन चलाया था।
मृतक महिला की पहचान कस्तूरी देवी उम्र – 70 ग्राम – नैथाना, जिला -टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई । SDRF टीम में उप निरीक्षक कुलदीपक पाण्डेय, मुख्य आरक्षी विवेकानंद राणाकोटी, आरक्षी मुकेश कुमार, आरक्षी उपेंद्र इष्टवाल, आरक्षी कृष्ण सिंह एवं आरक्षी अरविन्द सिंह शामिल रहे ।
- पौड़ी गढ़वाल- पशुलोक बैराज, ऋषिकेश से SDRF ने एक और शव किया बरामद

इधर जनपद पौड़ी गढ़वाल- पशुलोक बैराज, ऋषिकेश से SDRF ने एक शव बरामद करने में सफलता पाई है SDRF टीम के उप निरीक्षक सचिन रावत के नेतृत्व में पशुलोक बैराज पहुंचे जहां उन्होंने अभियान चलाकर शव को बैराज से बाहर निकालकर जिला पुलिस को सुपुर्द किया मृतक की पहचान हंसराज खुराना,उम्र – 80 निवासी :- जयपुर राजस्थान के रूप में हुई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें