Uttarakhand : SDRF का सर्च ऑपरेशन निरंतर जारी , होली के दिन डूबे युवकों की तलाश , Video

Rishikesh News: होली के दिन डूबे युवकों की तलाश में एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सोमवार को भी टीम द्वारा शिवपुरी से पशुलोक बैराज तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
टीम द्वारा सभी वाटर इक्विपमेंट्स की मदद से की जा रही है सर्चिंग साथ ही SDRF डीप डाइवर्स को भी प्रभावी सर्चिंग हेतु प्रयोग किया जा रहा है। डूबे हुए युवकों के परिजन भी टीम के साथ सर्च ऑपरेशन में साथ मे हैं, मंगलवार को भी टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा। SDRF सर्च टीम में निरीक्षक कवीन्द्र सजवाण
उप निरीक्षक सचिन रावत
हेड कॉन्स्टेबल अर्जुन सिंह, दरम्यान सिंह ,किशोर सिंह, ओमप्रकाश ,रविन्द्र, सुरेंद्र, रजत, मनमोहन, अमन , अनूप,अमित कुमार आदि शामिल रहे।

होली के दिन ऋषिकेश में बीटेक के दो छात्रों समेत तीन युवक नदी में डूब गए थे
देहरादून डीआईटी से बीटेक कर रहे दो छात्र शिवपुरी स्थित नमामि गंगे घाट पर नहाते समय गंगा में बह गए। दोनों छात्र होली के दिन देहरादून से ऋषिकेश घूमने आए थे। इनमें से एक छात्र आदित्य राज (22) कोलकाता निवासी और उत्कर्ष (22) उत्तरप्रदेश के आगरा निवासी था।
इसके अलावा होली वाले दिन ही मुरादाबाद उत्तर प्रदेश निवासी शोभित यादव (30) अपने कुछ दोस्तों के साथ ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला क्षेत्रांतर्गत पटना वॉटर फॉल पर घूमने के लिए आया हुआ था। इसी दौरान शोभित का पैर फिसल गया और वह नदी की लहरों में ओझल हो गया। घटना वाले दिन से ही लापता युवकों की तलाश में एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें