Uttarakhand : यहां सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ ,3 महिलाओं समेत 4 गिरफ्तार

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को मिली एक और बड़ी सफलता
Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से बड़ी खबर सामने आई है यहां एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने खटीमा में छापा मारकर बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है राजीव नगर में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट उधम सिंह नगर की निरीक्षक बसंती आर्या के नेतृत्व में सूचना के मुताबिक एक महिला के घर में छापा मारकर 3 महिलाओं तथा एक पुरुष सहित चार लोगों को धर दबोचा है। छापेमारी के दौरान दो महिलाएं तथा एक पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में भी पाए गए। आपको बता दें कि काफी समय से राजीव नगर में अनैतिक कार्यों के धंधे को अंजाम दिए जाने की सूचना पुलिस को मिल रही थी।
वहीं इस मामले में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट उधम सिंह नगर प्रभारी निरीक्षक बसंती आर्या ने बताया कि 3 महिलाओं तथा एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। खटीमा के थाना झनकईया क्षेत्र के राजीव नगर में काफी लंबे समय से अनैतिक कार्यों की सूचना मिल रही थी, और बताया जा रहा था कि आसपास का माहौल गंदा हो रहा है और बच्चों पर भी इसका गलत असर पड़ रहा है।
इसी क्रम में सूचना के आधार पर उनकी टीम के द्वारा मौके पर छापेमारी की गई जहां दो महिलाएं और एक पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। वहीं एक महिला अपने घर में यह धंधा काफी लंबे समय से चला रही थी। उन्होंने बताया कि 3 महिलाओं के साथ एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया है तथा अभियोग पंजीकृत कर सभी को जेल भेजा जा रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें