Uttarakhand: यहां डैम में डूबा कर्मचारी , मौके पर ही मौत

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा , घटना से मृतक के स्वजनों में शोक की लहर
पिथौरागढ़। उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के मुनस्यारी से दुखद हादसे की खबर सामने आई है यहां एक कर्मचारी की डैम में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटना से मृतक के स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है
प्राप्त समाचार के मुताबिक मुनस्यारी ब्लॉक अंतर्गत सेराघाट में स्थित हिमालय हाइड्रो प्रोजेक्ट में कार्यरत पदम सिंह (55) निवासी, टांगा कार्य के दौरान पैर फिसलने से डैम में डूब गया। साथियों ने उसे बचाने की कोशिश करते हुए बड़ी मुश्किल से डैम से बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
मुनस्यारी थाना प्रभारी एसएस विश्वकर्मा ने बताया कि डैम में डूबने से कर्मचारी की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच की जा रही है। इधर इस घटना से जहां मृतक के स्वजनों में शोक की लहर है वहीं गांव में मातम छा गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें