Uttarakhand: कांग्रेस-भाजपा दावेदारों की बढ़ी धड़कन, आज पहली लिस्ट जारी! पढ़िए यें है संभावित..
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है संभावित प्रत्याशियों की धड़कन बढ़ने के साथ ही उनके समर्थकों में भी उत्सुकता बनी हुई है। राज्य में 14 फरवरी को मतदान होना है जबकि नामांकन आरंभ तिथि 21 जनवरी से निर्धारित है ऐसे में जहां आम आदमी पार्टी व उक्रांद ,सपा-बसपा ने अपने अधिकांश प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है वहीं राज्य के प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस और भाजपा अब तक पहली सूची जारी नहीं कर पाई है। उम्मीद जताई जा रही है कि आज कांग्रेस और भाजपा अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है।
इधर कांग्रेस पार्टी की बात करें तो विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस आज 45 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर सकती है, कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की कई बार हुई बैठक और पार्टी आलाकमान के साथ हुई बातचीत के बाद 45 सीटों पर पूरी तरह से पार्टी के सभी नेताओं में आपसी सहमति बन चुकी है और आज 45 सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर देगी,
जिन 45 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा हो रही है उनमें यह नाम शामिल हैं और उनकी विधानसभा सीट।
रानीखेत से करण माहरा,
धारचूला से हरीश धामी,
जसपुर से आदेश चौहान,
पुरोला से मालचंद,
केदारनाथ से मनोज रावत,
जागेश्वर से गोविंद सिंह कुंजवाल,
चकराता से प्रीतम सिंह,
सहसपुर से आयेंद्र शर्मा,
रुड़की से यशपाल राणा,
कर्णप्रयाग से सावित्री देवी मैखुरी,
धनोल्टी से जोत सिंह बिष्ट,
पुरोला से मालचंद,
नैनीताल से संजीव आर्य,
रामनगर से रणजीत रावत,
कालाढूंगी से महेश शर्मा,
अल्मोड़ा से मनोज तिवारी,
चंपावत से हेमेश खर्कवाल,
लोहाघाट से खुशाल सिंह,
कपकोट से ललित फर्स्वाण,
देवप्रयाग मंत्री प्रसाद नैथानी,
थराली से प्रो जीतराम,
बद्रीनाथ से राजेंद्र सिंह भंडारी,
यम्केश्वर से शैलेंद्र रावत,
कोटद्वार से सुरेंद्र सिंह नेगी,
हरिद्वार से सतपाल ब्रह्मचारी,
रानीपुर से संजय पालीवाल,
ऋषिकेश से शूरवीर सजवाण,
सहित करीब 45 प्रत्याशी है, सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है जिनके नाम का ऐलान हो सकता है जिस पर पार्टी के सभी बड़े नेताओं की सहमति बन चुकी है।
- बीजेपी केंद्रीय चुनाव की बैठक आज हो सकता है पहली लिस्ट का ऐलान
देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में लगातार राजनीतिक दल अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर रही है बसपा , आम आदमी पार्टी और सपा ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. लेकिन अभी भी बीजेपी और कांग्रेस में प्रत्याशियों की सूची जारी करने को लेकर बैठक का दौर जारी है. ऐसे में दिल्ली में आयोजित होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उत्तराखंड की सीटों को लेकर चर्चा होने जा रही है आज बुधवार को यह बैठक दिल्ली में होगी जिसमें खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत उत्तराखंड के कई नेता रहेंगे मौजूद वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैं केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भाग लूंगा।
ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि बुधवार को बीजेपी अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है.उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है. ऐसे में बीजेपी उत्तराखंड की 70 विधानसभाओं के लिए दिल्ली में आयोजित होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम फैसला ले सकती है. लिहाजा, जल्द ही उत्तराखंड में बीजेपी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होने की उम्मीद है. इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व पार्टी के वरिष्ठ नेता और गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें