Uttarakhand: Corona के नए वेरिएंट को लेकर अलर्ट एडवाइजरी, जल्द जारी होगी नई SOP ,पढ़े खास रिपोर्ट

देहरादून। कोरोना का संक्रमण अमेरिका, जापान, कोरिया, ब्राजील और चीन में तेजी से बढ़ा है हालात को देखते हुए उत्तराखंड की सरकार ने समय रहते अलर्ट जारी कर दिया है।
इसी के साथ राज्य में नई कोविड एसओपी लागू करने का फैसला किया है इसमें सबसे पहले कोरोना को उत्तराखंड में घुसने से रोकने पर बल दिया जाएगा यह जानकारी उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डा. धनसिंह रावत ने दी उन्होंने बताया कि कई देशों में कोरोना के मामलों में अचानक बढ़ोतरी को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने केंद्र के दिशानिर्देशों के तहत नई व्यवस्था शुरू करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि इन देशों में संक्रमण के मामलों में अचानक इतनी तेजी से उत्तराखंड ही नहीं देश भर में चिंता की स्थिति है केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक परिपत्र भेजा है जिसमें वायरस के नए स्वरूपों को समझने के लिए संक्रमण के मामलों के संपूर्ण जीनोम अनुक्रमण पर जोर दिया गया है इस पत्र के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड इस मामले में पूरी तरह से सजग है और केंद्र सरकार के निर्देशों के मुताबिक कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है।
- उत्तराखंड में फिलहाल कोई संक्रमण नहीं
स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत ने कहा कि यह अच्छी बात है कि उत्तराखंड राज्य में फिलहाल कोविड की स्थिति अच्छी तरह से नियंत्रण में है इस समय यहां कोई मामला नहीं है बावजूद इसके उत्तराखंड सरकार अलर्ट है। उन्होंने कहा कि हम सभी तरह की सावधानी बरत रहे हैं केंद्र से दिशा निर्देशों के बाद तत्काल प्रभाव से इस भयावह बीमारी से निपटने के लिए एक नई कोविड एसओपी जारी किया जाएगा।
- कोरोना संक्रमितों के 10 प्रतिशत सैंपलों को जीनोम सीक्वेसिंग के लिए भेजने के निर्देश
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को लेकर उत्तराखंड भी सतर्क हो गया है। केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश के बाद जल्द ही नई एसओपी (मानक प्रचलन प्रक्रिया) जारी की जाएगी। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. शैलजा भट्ट ने भी सभी जिलों को कोरोना संक्रमितों के 10 प्रतिशत सैंपलों को जीनोम सीक्वेसिंग के लिए भेजने के लिए निर्देश दिए हैं।
- उत्तराखंड में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील; मास्क, और सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह
चीन सहित दुनिया के कई देशों में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए सरकार सतर्क हो गई हैं। सचिव स्वास्थ्य डॉ.आर राजेश कुमार की ओर से सभी सीएमओ को अलर्ट रहने और कोविड पॉजिटिव मरीजों के 10 प्रतिशत सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा गया है। नए वेरिएंट लेकर
केंद्र सरकार की ओर से एक दिन पूर्व ही कोरोना संक्रमण को लेकर एडवायजरी जारी की गई है। जिसमें सभी राज्यों को संक्रमण के स्तर और वायरस के म्यूटेशन पर नजर रखने को कहा गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की ओर से भेजे गए पत्र के बाद अब राज्य सरकार की ओर से सभी सीएमओ को इस संदर्भ में अलर्ट किया गया है। सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि राज्य में मिलने वाले कुल कोविड पॉजिटिव मरीजों में से 10 प्रतिशत सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे।
राज्य में अभी दून मेडिकल कॉलेज और अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में जीनोम सीक्वेंसिंग की सुविधा है और सभी जिलों को अपने पॉजिटिव सैंपल दोनों लैब भेजने को कहा गया है। सचिव स्वास्थ्य ने राज्य के आम लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि मास्क, सेनेटाइजेशन और सामाजिक दूरी का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए।
- आज जारी हो सकती है SOP
देहरादून। कोरोनावायरस के संक्रमण को लेकर धामी सरकार एक्टिव हो चुकी है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज 12:30 सचिवालय में कोरोना क़ो लेकर बड़ी बैठक बुलाई है जिसके बाद माना जा रहा है आज कोरोना की नई SOP जारी हो सकती हैं।

- कोरोना रोकने को केंद्र सरकार ने जारी की एडवाइजरी
नई। दिल्ली। चीन-अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में बढ़ते जानलेवा कोरोना वायरस को लेकर सरकार एक बार फिर सतर्क हो गई है। कोरोना का प्रसार रोकने के लिए केन्द्र सरकार ने नई एडवाइजरी जारी की है।
कोरोना पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की बैठक के बाद नीति आय़ोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा है कि घबराने की कोई बात नहीं है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में अंदर और बाहर मास्क जरूर पहनें। साथ ही जिन लोगों ने अभी तक बूस्टर डोज नहीं लगवाई है, वह जल्द से जल्द इसे लगवाएं, ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके।
डॉ वीके पॉल ने कहा है कि अगर आप भीड़भाड़ वाली जगह, हैं तो मास्क का इस्तेमाल करें। यह कॉमरेडिटी वाले या ज्यादा उम्र के लोगों के लिए और भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अभी तक केवल 27 से 28 फीसदी लोगों ने बूस्टर डोज ली है। हमें इसे बढ़ाना होगा। हम अन्य लोगों, विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों से अपील करते हैं कि वह यह डोज लगाएं। बूस्टर डोज अनिवार्य है और सभी के लिए निर्देशित है।
मीटिंग की बड़ी बातें-
निगरानी बढ़ाई जाएगी
टेस्टिंग बढ़ाई जाएगी
टीकाकरण का दायरा बढ़ाया जाएगा।
नए साल और त्यौहार पर कोई रोक नहीं
हर हफ्ते मीटिंग होगी
विमानन के लिए कोई सलाह नहीं
अब हर हफ्ते इस मामले पर मीटिंग करेगी सरकार
सरकार ने कहा कि अब निगरानी बढ़ाई जाएगी। हालांकि उन्होंने बताया कि क्रिसमस, नए साल और त्योहारों पर कोई रोक नहीं लगेगी। सरकार अब हर हफ्ते इस मामले पर मीटिंग करेगी और स्थिति की समीक्षा कर, उसी हिसाब से एडवाइजरी जारी करेगी।
- चीन में कोरोना का कोहराम, 10 लाख लोगों की मौत की आशंका
बीजिंग। चीन में एक बार फिर से कोरोनावायरस भयावह हो रहा है चीन के एक शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार, चीन इस सर्दी में कोविड संक्रमण की तीन संभावित लहरों में से पहली लहर का सामना कर रहा है इस महीने की शुरुआत में सबसे गंभीर प्रतिबंध हटाए जाने के बाद से देश में कोविड मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. कोविड टेस्ट में कमी के कारण केस बढ़ गए हैं रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में अगले कुछ महीनों में 80 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित हो सकते हैं रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन में 2023 में कोविड के मामलों में भयंकर बढ़ोतरी होने से 10 लाख से अधिक लोगों की मौत हो सकती है।
महामारी विज्ञानी वू ज़ुन्यो ने कहा है कि उनका मानना है कि कोरोना संक्रमण में मौजूदा बढ़त जनवरी के मध्य तक चलेगी, जबकि दूसरी लहर 21 जनवरी के आसपास शुरू होगी इस वक्त देश में एक हफ्ते का लूनर ईयर सेलिब्रेशन चलता है, जिससे लाखों लोग देश में आते-जाते हैं. ऐसे में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है तीसरी लहर फरवरी के आखिर से मार्च के बीच आ सकती है इस समय सभी लोग अपनी छुट्टियां मानकर वापस लौटते हैं. ऐसे में ज्यादा लोग इन्फेक्शन रिपोर्ट कर सकते हैं।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें