रामनगर: पत्नी पर एसिड अटैक का आरोपी पति गिरफ्तार , पुलिस ने किया मामले का खुलासा

पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को दबोचा
रामनगर (नैनीताल)। पुलिस ने रामनगर में पति द्वारा पत्नी पर किए एसिड अटैक प्रकरण का खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि विगत सोमवार को खताड़ी निवासी कैंटर चालक नसीम द्वारा अपनी पत्नी पर तेजाब डाल दिया था जिसके चलते वह गंभीर रूप से झुलस गई । आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया था। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है।
रामनगर में पत्नी पर तेजाब डालने वाले संगीन मामले का पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर 24 घंटे में पूरे मामले का खुलासा कर दिया है, जहां महिला की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है तथा उसे सुशीला तिवारी अस्पताल में रेफर किया गया है।
वही आज इस मामले का एसपी क्राइम जगदीश चंद्र द्वारा खुलासा किया गया, एसपी क्राइम ने बताया कि इस मामले में घायल महिला के भाइयों द्वारा पति के खिलाफ तहरीर दी गई थी, जिस पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एसिड हमला सहित कई विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है, तथा उसकी गिरफ्तारी के लिए रामनगर एवं कालाढूंगी पुलिस के अलावा एसओजी की टीम भी गठित की गई थी ,वहीं पुलिस ने तत्परता से 24 घंटे के अंदर भवानीगंज क्षेत्र से मुलजिम पति को गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने बताया कि उसका विवाह 7 वर्ष पूर्व हुआ था तथा उसके दो बच्चे हैं ,पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि उसे अपनी पत्नी पर किसी अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध होने का शक था और पत्नी का मोबाइल चेक करने पर उसे कई आपत्तिजनक चीजें मिली, जिस कारण वह अपना आपा खो बैठा और गुस्से में आकर उसने अपनी पत्नी पर तेजाब डाल दिया, वही एसपी क्राइम ने बताया कि मामले में पुलिस द्वारा हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है।
साथ ही पीडिता को पीड़ित प्रतिकर योजना के अन्तर्गत प्रतिकर दिलाये जाने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को पत्राचार कर प्रतिकर दिलाया जा रहा है ।
वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा गिरफ्तारी टीम को 5000 रुपये नगद इनाम दिया गया है।
गिरफ्तारी टीम में एसएचओ अरुण कुमार सैनी,उ0नि0 मनोज अधिकारी , उ0नि0 दीपा जोशी,उ0नि0 नरेन्द्र कुमार , उ0नि0 संजय बृजवाल मय टीम
एस ओ राजवीर सिंह नेगी थाना कालाढुंगी मय टीम
उ0नि0 नन्दन सिंह रावत एस ओ जी प्रभारी मय टीम उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें