नैनीताल: स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाए जाने को लेकर कार्यक्रम तय

Nainital News- अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला कार्यालय सभागार नैनीताल में आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह को मनाये जाने हेतु कार्यक्रम निर्धारित किए गए। बैठक में स्वतंत्रता दिवस को मनाए जाने हेतु उपस्थित अधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्त्ताओं आदि से सुझाव लिए गए।
बैठक में अवगत कराया कि स्वतंत्रता दिवस(15 अगस्त) को जिले के समस्त सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, सस्थानों आदि में सुबह 9 बजे और जिलाधिकारी कार्यालय में 9:30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। उसके पश्चात जिलाधिकारी परिसर में देश के वीर शहीदों के परिजनों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के आश्रितों को व सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्वाहन 11 बजे से जिले के सभी विकास खण्ड कार्यालय, विद्यालयों आदि में वृहद स्तर पर
पौधारोपण किया जाएगा।
इस अवसर पर 14 और 15 अगस्त को सभी सरकारी भवनों में कम वोल्टेतज के विद्युत माला लगाने के साथ ही सार्वजनिक स्थानों में लाउड स्पीकर से देश भक्ति गीतों के माध्यम से आजादी के वीरों को नमन किया जाएगा।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को जिले के सभी विद्यालयों में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा
प्रात: 6:30 बजे से अपने विद्यालय से प्रभात फेरी निकाली जाएगी इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा एम्बुलेंस लगाई जाएगी साथ ही पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियंत्रित किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी अस्पतालों, वृद्धा आश्रम आदि में जलपान फल वितरण किया जाएगा। साथ ही आजादी में अपना अहम योगदान देने वाले सेनानी के परिवारों के घर जाकर सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर दो दिन पहले से नगर निगम, नगर पालिका/पंचायत और ग्राम स्तर पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा इस हेतु बैठक में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।इस दौरान स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नैनीताल नगर में होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। बताया कि 14 अगस्त को फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन तल्लीताल से दर्शन घर तक किया जाएगा। जबकि 15 अगस्त सुबह 6:30 बजे से मल्ली ताल से तल्लीताल रैली का आयोजन किया जाएगा। उसके बाद 60 साल से अधिक उम्र के लोगों द्वारा ताल परिक्रमा करते हुए आजादी के महत्व और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाएगा।
बैठक में उप जिलाधिकारी नवाजिस खलिक, जिला शिक्षा अधिकारी पी एल टम्टा, ईओ नगर पालिका द्वितीय नैनीताल विनोद सिंह जीना समेत अन्य विभागीय अधिकारी, स्थानीय लोग आदि मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें