अल्मोड़ा- तहसील दिवस में डीएम ने सुनी फरियादियों की समस्याएं
अल्मोड़ा – जिलाधिकारी वन्दना सिंह की अध्यक्षता में तहसील भनोली के मुख्यालय गरूड़ाबॉज में तहसील दिवस आयोजित किया गया। जिसमें जिला स्तरीय विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। तहसील दिवस में कुल 28 शिकायतें/समस्यायें दूर-दराज से आये लोगों द्वारा दर्ज करायी गयी। जिलाधिकारी ने बारी-बारी से सभी शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुना। उन्होंने अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया।
इस दौरान गरूड़ाबॉज-सेलाकोट मोटर मार्ग से आवासीय भवन की दीवार क्षतिग्रस्त की शिकायत पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लोनिवि को मौका मुआयना कर दीवार ठीक करने के निर्देश दिये। ग्राम सेलाकोट में विद्युत बाधित होने, पेयजल व्यवस्था ठीक नहीं होने व कई ग्रामीणों ने राशन कार्ड में नाम नहीं होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम आठी व काना में पेयजल लाईन दुरूस्त करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। चौनडुंगरी में पीएमजीएसवाई द्वारा सड़क बनाये जाने पर प्रभावितों को मुआवजा न मिलने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम मांडम में पम्पिंग योजना के बारे में बार-बार सप्लाई बाधित करने वाले व्यक्ति के खिलाफ भी उचित कार्यवाही करने के निर्देश जल संस्थान के अधिकारियों को दिये।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जो भी शिकायतें इस तहसील दिवस में दर्ज हुई है अधिकारी एक सप्ताह के भीतर उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इस दौरान विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाये गये थे जिसमें लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर तहसीलदार मनीषा मारकाना सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें