नैनीताल- स्कूलों की टाइमिंग बदलने की कवायद, प्राथमिक शिक्षक संगठन ने जताया ऐतराज
नैनीताल। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन नैनीताल ने विद्यालयों के संचालन का समय यथावत रखने की मांग की है। प्रेस को जारी बयान में संगठन के जिला मंत्री डिकर सिंह पडियार ने कहा कि
विद्यालय संचालन समय 8:45 से 3:15 किया जाना छात्र हित में उचित नहीं है
उन्होंने बताया वर्तमान में प्रदेश के शिक्षा महानिदेशक द्वारा जनपदों को प्रेषित पत्र में कहा गया है कि पूरे प्रदेश में विद्यालय का पूरे वर्ष भर संचालन समय एक समान 8:45 प्रातः से 3:15 तक किया जाना है जिस हेतु अभिभावकों, शिक्षकों से सुझाव मांगे गए हैं।
उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन जनपद नैनीताल पूरे वर्ष भर विद्यालय संचालन समय 8:45 प्रातः से 3:15 तक का विरोध करता है ,संगठन मांग करता है कि नैनीताल जिले की भौगोलिक स्थिति अन्य जनपदों से भिन्न है यहां जनपद का कुछ भाग मैदानी क्षेत्र है ,जहां गर्मियों में भीषण गर्मी पड़ती है और दोपहर बाद बाहर निकालना अत्यंत कष्टकारी एवं किसी खतरे से खाली नहीं है ,वहीं दूसरी ओर पर्वतीय क्षेत्र है जहां पर सर्दियों में अत्यंत ठंड के साथ पाला एवं बर्फबारी होती है जिस कारण अत्यधिक ठंड होने के कारण प्रातः 8:45 में बच्चों का विद्यालय पहुंचना संभव नहीं हो पाता है।
इसलिए इस समय में बच्चों को स्कूल में पहुंच पाना और पूरे दिन भर बच्चों को स्कूल में बने रहना बेहद कष्टकारी एवं छात्र हित में उचित नहीं है।
उन्होंने कहा उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन जनपद नैनीताल जनपद की विषम भौगोलिक स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए उपरोक्त समय का विरोध करता है तथा मांग करता है कि पूर्व से जो समय विद्यालय संचालित होते आ रहे हैं इस समय को यथावत रखने के साथ ही ग्रीष्मकालीन अवकाशों वाले विद्यालयों से शीतकालीन वाले विद्यालय एक घंटा प्रतिदिन अधिक विद्यालय संचालन समय रखा गया है ,शीतकालीन एवं ग्रीष्मकालीन विद्यालयों का संचालन समय भी एक समान किया जाए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें