बागेश्वर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी, मतदान कल

Bageshwar News- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए विकासखंडों में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने बुधवार को पोलिंग पार्टियों को सामग्री वितरण, उनके प्रस्थान व वापसी स्थल और स्ट्रांग रूम सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए अधिकारियों के साथ विकासखंड गरुड़ और बीडी पांडे कैंपस बागेश्वर का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ एसपी चंद्रशेखर आर घोड़के, अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग पार्टियों को बूथ पर ही रुकने और चुनाव को निष्पक्ष, सुरक्षित व पारदर्शिता से संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करने और करवाने के भी कड़े निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने रिटर्निंग ऑफिसरों को निर्देश देते हुए कहा कि स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें और मतगणना हॉल में निर्धारित टेबल लगाने के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे और अभिकर्ताओं को बैठने के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय रवाईखाल में बनाए गए मतदान केंद्र का निरीक्षण कर, मूलभूत व्यवस्थाओं का जायजा लिया, साथ ही पोलिंग पार्टियों को सजगता से चुनाव करवाने हेतु निर्देशित किया और शुभकामनाएं दी।
बुधवार को बागेश्वर विकासखंड के लिए पोलिंग पार्टियां बीडी पांडे परिसर से रवाना हुईं, वहीं विकासखंड गरुड़ और कपकोट की पोलिंग पार्टियां संबंधित ब्लॉक सभागार से रवाना की गईं। बागेश्वर विकासखंड से 190, गरुड़ से 122 और कपकोट से 101 पोलिंग पार्टियां भेजी गईं। गौरतलब है कि कपकोट की 48 पोलिंग पार्टियां मंगलवार को ही रवाना हो गई थीं और वे सभी देर शाम तक अपने-अपने बूथों पर सुरक्षित पहुंच चुकी थीं।
बता दें कि जनपद में कुल 405 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें बागेश्वर में 182, कपकोट में 122 और गरुड़ में 101 केंद्र शामिल हैं। पूरे जिले में 138 संवेदनशील और 60 अति संवेदनशील बूथ चिह्नित किए गए हैं। संवेदनशील बूथों में बागेश्वर में 40, कपकोट में 62 और गरुड़ में 36 बूथ शामिल हैं, जबकि अति संवेदनशील बूथों में बागेश्वर में 16, कपकोट में 10 और गरुड़ में 34 बूथ शामिल हैं। जनपद को कुल 15 जोनल और 61 सेक्टर में विभाजित किया गया है। जनपद में कुल 2,03,930 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें बागेश्वर में 77,941, कपकोट में 68,080 और गरुड़ में 57,909 मतदाता शामिल हैं। मतदान 24 जुलाई को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा, जबकि मतगणना 31 जुलाई को सुबह 8 बजे से शुरू होगी।
इस दौरान, एसडीएम प्रियंका रानी, आरओ गरुड़ प्रवीण गोस्वामी, अनुराग मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें