Uttarakhand: जंगल में महिला की अधजली लाश मिलने से सनसनी , जांच में जुटी पुलिस

तीन बच्चों की मां थी मृतका

Udham Singh Nagar News- उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत खटीमा के चारूबेटा के जंगल में एक महिला की अधजली लाश बरामद हुई है। महिला खटीमा के चारूबेटा नई बस्ती की रहने वाली थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रथमदृष्ट्या पुलिस को महिला की हत्या की आशंका है। पुलिस महिला के पति से पूछताछ कर रही है। शनिवार को घर से करीब 400 मीटर दूर जंगल में एक महिला का 90 प्रतिशत जला शव मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। शव की शिनाख्त 34 वर्षीय अनीता देवी पत्नी सुरेश कुमार निवासी नई बस्ती चारूबेटा खटीमा के रूप में हुई। अनीता शनिवार सुबह घर पर नहीं थी तो उसके बच्चों ने घर के आसपास अपनी मां के बारे में पूछताछ की और इसके बाद बच्चे अपने काम में लग गए।
अनीता के नंदोई अंकित ने जब बच्चों से उनकी मां के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि उन्हें नहीं पता कि मां कहां चली गई है। सुबह जब वह उठे तो घर पर मां नहीं थी। सुबह नौ बजे के बाद महिला की खोजबीन शुरू की गई। अनीता के घर के पीछे से जंगल लगा हुआ है। परिजनों और ग्रामीणों के काफी खोजबीन के बाद जंगल में एक पेड़ के नीचे अनीता का अधजला शव दिखा। महिला की पहचान उसके पांव में लगे महावर और कदकाठी से परिजनों ने की। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस खटीमा को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मामले की जांच में जुट गई है। अनीता की मौत कैसे हुई, अभी इसका सुराग नहीं लग पाया है। मृतका अपने पीछे अपनी 9 साल की बेटी रिया, 7 साल का बेटा आयुष और 3 साल की बेटी नव्या को रोते-बिलखते छोड़ गई है। पुलिस मृतका के पति से संदेह के आधार पर पूछताछ कर रही है।
कोट… प्रथमदृष्ट्या मामला हत्या का लग रहा है। महिला की डीएनए जांच कराई जा रही है। मामले के खुलासे के लिए चार टीमें गठित की गई हैं। मृतका का पति अल्मोड़ा में मजदूरी करता है। पुलिस हर पहलू से इसकी जांच कर रही है। शीघ्र मामले का खुलासा किया जाएगा। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। -विमल रावत, सीओ खटीमा
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें