Udham Singh Nagar: रुद्रपुर में युवक की चाकू गोदकर हत्या , जांच में जुटी पुलिस
Udham Singh Nagar News- उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से सनसनीखेज घटना की खबर सामने आई है यहां रुद्रपुर में एक युवक को चाकू से गोदकर लहूलुहान कर दिया गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को डायल 112 वाहन से अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक अपने कमरे से सिडकुल स्थित एक कंपनी में ड्यूटी जाने के लिए निकला था।
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम ट्रांजिट कैंप थाना वन शक्ति मंदिर के पास राहगीरों ने एक युवक को सड़क किनारे लहूलुहान देखा। वहां पर उसकी बाइक के साथ मोबाइल भी पड़ा हुआ था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अंकित पुरी (20) निवासी बफरी बुजुर्ग बरेली और हाल निवासी वार्ड नंबर एक फुलसुंगी के रूप में हुई।
पुलिस के अनुसार अंकित सिडकुल के सेक्टर चार स्थित इनोवेटिव कंपनी में काम करता था। उसकी सोमवार की शाम सात बजे की फैक्टरी में शिफ्ट थी। उसके सीने में चाकू से घाव थे। मृतक फुलसुंगी में किराये के कमरे में रहता था।
सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। इधर मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं।
पुलिस का मानना है कि युवक की चाकू से गोदकर हत्या की गई है। स्थानीय लोगों ने एक युवक को घटनास्थल से भागते हुए देखा है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें