हल्द्वानी: नहर में अधेड़ का शव मिलने से सनसनी , जांच में जुटी पुलिस
Haldwani News- नैनीताल जिले के हल्द्वानी स्थित मुखानी क्षेत्र की लामाचौड़ सिंचाई नहर में अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की शिनाख्त पीलीकोठी क्षेत्र में नीम के पेड़ के पास किराए पर रहने वाले प्रेम शंकर के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार प्रेम शंकर पेशे से पेंटर थे और रोज की तरह सुबह लामाचौड़ स्थित एक कॉलेज में पेंटिंग का काम करने के लिए निकले थे। वह आमतौर पर शाम करीब 6 बजे घर लौट आते थे, लेकिन गुरुवार शाम वह घर नहीं पहुंचे। देर रात उनके एक दोस्त का फोन आया, जिसने बताया कि प्रेम शंकर शराब के नशे में झगड़ा कर रहे थे।
दोस्त ने यह भी कहा कि उन्हें ऑटो से घर भेज दिया गया है, लेकिन इसके बाद भी प्रेम शंकर घर नहीं पहुंचे। शुक्रवार सुबह प्रेम शंकर का शव लामाचौड़ की सिंचाई नहर में मिला। आशंका जताई जा रही है कि वह पूरी रात पानी से भरी नहर में पड़े रहे। शव मिलने की सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे।
मृतक के पुत्र हर्ष सागर ने आरोप लगाया है कि जिन लोगों के साथ उनके पिता काम पर गए थे, उन्हीं के साथ रात में झगड़ा हुआ था। हर्ष का कहना है कि इस पूरे मामले में उन्हें हत्या की आशंका है और वह इस संबंध में पुलिस को तहरीर देंगे। उन्होंने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह खुद भी हाईस्कूल के बाद पेंटिंग का काम करने लगे थे।
इधर मुखानी थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस अपने स्तर से पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


