हल्द्वानी: बाइक चोर गैंग का पुलिस ने किया खुलासा , तीन शातिर गिरफ्तार

चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद
Haldwani News- नैनीताल पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने बाइक चोर गैंग का खुलासा कर तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से चोरी की गई तीन मोटरसाइकिलें भी बरामद की गई हैं।
एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बीते कुछ दिनों से थाना हल्द्वानी क्षेत्र में बाइक चोरी की कई घटनाएं सामने आई थीं। इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश चन्द्र व क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजेश यादव के निर्देशन में गठित टीम ने सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों की मदद से बाइक चोरों की तलाश तेज की।
पुलिस ने जीतपुर नेगी के जंगलों में दबिश देकर तीन आरोपियों – आशीष राम उर्फ काचा (21), हिमांशु सम्मल (20) और मोहम्मद हसन (30) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे मिलकर बाइकें चुराते थे और उन्हें औने-पौने दामों पर बेच देते थे।
पकड़े गए आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने बेस अस्पताल हल्द्वानी की पार्किंग और नानक स्वीट्स के पास से बाइकें चोरी की थीं। चोरी की गई सुपर स्प्लेंडर (UK04J8614) बाइक को इन्होंने किच्छा निवासी मोहम्मद हसन को ₹4000 में बेचा था, जबकि दो अन्य अपाचे बाइकें (UK04U4526 और UK04M8248) जंगल में छुपा दी थीं, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया है।
इन तीनों आरोपियों के खिलाफ पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं और यह पहले भी जेल जा चुके हैं। पुलिस उनके आपराधिक इतिहास की गहराई से जांच कर रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त –
आशीष राम उर्फ काचा पुत्र पप्पू राम, निवासी राजपुरा, हल्द्वानी (उम्र 21 वर्ष)
हिमांशु सम्मल पुत्र राजेन्द्र सिंह, निवासी लछमपुर, चोरगलिया (उम्र 20 वर्ष)
मोहम्मद हसन पुत्र रहीम बख्श, निवासी कुरैशी मोहल्ला, किच्छा (उम्र 30 वर्ष)
एसएसपी नैनीताल ने बताया कि तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है और मामले की विवेचना जारी है। साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इनके तार किसी अन्य वाहन चोरी गिरोह से जुड़े हैं या नहीं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें