पिथौरागढ़: ट्यूशन से लौट रहे साइकिल सवार दो किशोर खाई में गिरे, एक की मौत
Pithoragarh News- उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद में दर्दनाक हादसा,
यहां गणाई सेराघाट मोटर मार्ग में ज्योलियाखेत मदनपुर के पास में साइकिल चला रहे 2 किशोर अचानक 200 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गए। साइकिल सवार सुमित कुमार पुत्र प्रकाश कुमार उम्र 16 वर्ष निवासी पभ्या थकलानी की मौके पर मृत्यु हो गयी है। और तनिष्क उर्फ तनेश कुमार पुत्र शंकर लाल उम्र 13 निवासी पभ्या घायल हो गया। बताया जा रहा है दोनों किशोर ट्यूशन पढ़कर वापस घर आ रहे थे, जोलियाखेत मोड़ पर साइकिल अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
घटना की जानकारी मिलते सेराघाट पुलिस चौकी और बेरीनाग थानाध्यक्ष प्रताप नेगी और एसआई किशोर पंत के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंचीं ,ग्रामीणों के साथ मिलकर गहरी खाई से किशोर को निकाला। घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गणाई ले जाया गया है। घायल की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक युवक जीआईसी गणाई गंगोली में कक्षा 11वीं का छात्र है इधर मृतक किशोर के घर में कोहराम मच गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क में जिस स्थान से साइकिल खाई में गिरी है वहा पर दुर्घटना रोकने के लिए कोई भी गाडर या सुरक्षा पीलर नही बनाये गये थे। यह मार्ग लोनिवि बेरीनाग के अधीन है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें