Pithoragarh Weather: भारी बारिश से पिथौरागढ़ जिले के यह मार्ग बंद , देखें लेटेस्ट अपडेट

Pithoragarh News- उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ जिले में हो रही लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पिथौरागढ़ पुलिस ने सड़क मार्गों की ताजा स्थिति साझा करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
जानकारी के अनुसार—
पिथौरागढ़-घाट (NH) मार्ग मुन्ना बैंड और दिल्ली बैंड के पास बंद है।
पिथौरागढ़-जौलजीबी (NH) चरमा के पास बाधित है।
थल-मुनस्यारी (SH) मार्ग दो स्थानों पर बंद है।
जौलजीबी-मुनस्यारी (NH) मार्ग भी बंद पड़ा है।
मुनस्यारी-मिलम (बॉर्डर) मार्ग चिलमधार पर अवरुद्ध है।
धारचूला-तवाघाट (NH) मार्ग दोबाट, कूलागाढ़ और एलागाढ़ में बंद है।
तवाघाट-घटियाबगढ़ (NH) मार्ग और घटियाबगढ़-लिपुलेख (NH) मार्ग भी बंद हैं।
तवाघाट-सोबला मार्ग तथा घाट-टनकपुर (NH) मार्ग स्वाला पर अवरुद्ध हैं।
प्रशासन के अनुसार संबंधित विभाग लगातार बंद पड़े मार्गों को खोलने का कार्य कर रहे हैं। फिलहाल लोगों को वर्षा एवं भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
📞 आपातकालीन संपर्क नंबर
आपदा कंट्रोल रूम: 05964-226326, 8449305857
पुलिस कंट्रोल रूम: 112, 05964-226651, 9411112982




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें