पिथौरागढ़: सीमांत धारचूला दारमा घाटी के इस लाल ने ल्होत्से पर्वत पर फहराया तिरंगा
सीमांत दारमा घाटी दुग्तु के रतन सिंह सोनाल ने दुनिया की चौथी ऊंचाई वाले पर्वत पर फहराया तिरंगा
सीमांत क्षेत्र में खुशी की लहर
पिथौरागढ़। सीमांत धारचूला के दारमा घाटी के ग्राम सोन दुग्तु निवासी आईटीबीपी में तैनात कमांडेंट रतन सिंह सोनाल के नेतृत्व में केंद्रीय शस्त्र पुलिस फोर्स की कुल तीन सदस्यों की टीम ने 23 मई को दुनिया की चौथी ऊँचाई वाले ल्होत्से पर्वत (8516 मीटर) में सफलता पूर्वक तिरंगा फहराया है। उनकी इस कामयाबी पर सीमांत के खुशी की लहर है। वही रं कल्याण संस्था और दारमा दीलिंग सेवा समिति के सभी पदाधिकारियों के साथ ही अन्य लोगो ने शुभकामनाएं दी।
पर्वतारोही रतन सिंह सोनाल ने बताया कि उनकी टीम को 12 अप्रैल को दिल्ली में फ्लैग ऑफ किया गया था । 28 अप्रैल को बेस कैंप में पहुँचे और उसके बाद अभियान की तैयारी की गई। 2 मई को इसी बीच लबुचे ईस्ट पिक माउंट जिसकी ऊँचाई 6119 मीटर है उसका का सफल आरोहण किया। रत्न सिंह सोनाल ने जानकारी दी कि मौसम साफ होने पर उनकी दूसरी आईटीबीपी की 8 सदस्यों की टीम माउंट एवरेस्ट फतह करने को जाएगी।पर्वतारोही योगेश गर्ब्याल और शीतल ने रतश सिंह सोनाल की टीम को बधाई दी । उनकी दूसरी टीम को माउंट एवरेस्ट अभियान के लिए शुभकामनाएं भी दी।
बता दें कि कमाडेंट रतन सिंह सोनाल वर्ष 2012 में माउंट एवरेस्ट (8848.86) मीटर चीन साइड, 2017 में माउंट धौलागिरी के अलावा माउंट संतोपथ, माउंट सासर, कांगड़ी सहित कई अन्य चोटियों का सफलतापूर्वक आरोहण कर चुके हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें