पिथौरागढ़ भर्ती रैली: युवाओं को सकुशल गंतव्य तक पहुंचाने के लिए आज तीन स्पेशल ट्रेन , देखें टाइम टेबल
Pithoragarh Army Recruitment Champawat News- पिथौरागढ़ आर्मी भर्ती में उमड़ी युवाओं की भीड़ के दृष्टिगत पिथौरागढ़ और चंपावत पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष इंतजामात किए गए हैं। भारी भीड़ को उनके गंतव्य तक सकुशल पहुंचाने के लिए रेलवे प्रशासन के सहयोग से टनकपुर से बरेली के लिए दो स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की गई है वहीं पीलीभीत से बरेली के लिए एक स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था है वहीं युवाओं के ठहरने के लिए टनकपुर शहर क्षेत्र नवनिर्मित दोनों पार्किंग की बिल्डिंगों में व्यवस्था की गई है इसके अलावा अलाव की भी व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के दृष्टिगत ड्रोन से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है और भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
टनकपुर और पीलीभीत से बरेली के लिए आज तीन स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने भर्ती परीक्षा के लिए बृहस्पतिवार को तीन विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। 05125 टनकपुर-बरेली सिटी भर्ती परीक्षा विशेष ट्रेन रात 8:30 बजे टनकपुर से चलने के बाद 9:55 बजे पीलीभीत, 10:42 बजे भोजीपुरा, 11:02 बजे इज्जतनगर और रात 11:30 बजे बरेली सिटी पहुचेगी। 05126 टनकपुर-इज्जतनगर विशेष ट्रेन टनकपुर से रात 9:30 बजे चलने के बाद 10:55 बजे पीलीभीत, 11:35 बजे भोजीपुरा और 11:55 बजे इज्जतनगर पहुचेगी। 05127 पीलीभीत-इज्जतनगर विशेष ट्रेन पीलीभीत से शाम 7:10 बजे चलने के बाद 7:47 बजे भोजीपुरा और 8:40 बजे इज्जतनगर पहुचेगी।
हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़
बता दें कि पिथौरागढ़ में चल रही प्रादेशिक सेना की भर्ती में बुधवार को हजारों की संख्या में युवा उमड़ पड़े। उत्तर प्रदेश के साथ ही मध्य प्रदेश और बिहार से भी भारी संख्या में युवाओं का जमावड़ा लगा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें