Pithoragarh: भारी बारिश के चलते मकान क्षतिग्रस्त , वृद्ध दंपति समेत 5 लोग घायल

पिथौरागढ़। सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के पांखू तहसील अंतर्गत खोलागांव में बारिश के चलते एक मकान ढह गया , इस हादसे में वृद्ध दंपति समेत परिवार के 5 लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है
प्राप्त समाचार के मुताबिक रविवार को विशन दत्त पुत्र टीका राम जोशी अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर में बैठे थे। तभी अचानक मकान की पिछे की दीवार और घर का फर्श (मिट्टी का बना पाल) अचानक टूट गया। जिसमें विशन दत्त उम्र 71 वर्ष और पत्नी भागीरथी देवी उम्र 62 मलबे में दब गये। घर में मौजूद विशन दत्त का बेटा वंशीधर जोशी और हरीश जोशी, राजेन्द्र कार्की भी घायल हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान दिनेश जोशी और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे विशन दत्त और भागरथी देवी को मलबे से बाहर निकाला।
हादसे की जानकारी मिलते ही राजस्व उप निरीक्षक मोहित चंद और पवन चौहान मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ मिलकर राहत कार्य शुरू किया। और राजस्व टीम ने 108के माध्यम से घायल विशन दत्त और भागरथी देवी, वंशीधर जोशी को सीएचसी बेरीनाग पहुंचाया।
जहाँ पर घायलों का उपचार चल रहा है अन्य दो घायलों को हल्की चोंट आई थी। आस पास रहने वाले ग्रामीणों और राजस्व उप निरीक्षक मोहित चंद और पवन चौहान ने मलबे में दबे जानवरों को बाहर निकाला। जिसमें एक भैंस और जानवर भी घायल हो गए हैं। वही प्रभारी चिकित्साधिकारी डां सिद्धार्थ पाटनी ने बताया घायल खतरे से बाहर है वही राजस्व टीम के द्वारा क्षति का आंकलन किया जा रहा है और प्राथमिक राहत भी दी जा रही है और परिवार और जानवरों को अन्यत्र शिफ़्ट किया जा रहा है ।
इधर ग्राम प्रधान दिनेश जोशी ने प्रभावित परिवार की शीघ्र मुआवजा देने की मांग की है विदित है की जिस तरह से अचानक दीवार और फर्श टूटा उससे बडा हादसा होने से टल गया।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें