Pithoragarh: सीएम धामी आज मुनस्यारी में ,महोत्सव का करेंगे शुभारंभ

पिथौरागढ़। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी रीना जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री धामी 5 दिसंबर को पूर्वाह्न 11बजे देहरादून से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान करेंगे तथा दोपहर 12 बजे जनपद के मुनस्यारी स्थित राइका मैदान हेलीपैड पहुंचेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री श्री धामी कार द्वारा अपराहन 12:10 बजे मुनस्यारी स्थित लोनिवि निरीक्षण भवन पहुंचकर विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं से भेंटवार्ता करेंगे। तदुपरांत मुख्यमंत्री श्री धामी कार द्वारा अपराहन 1 बजे कार्यक्रम स्थल मुनस्यारी स्थित जौहार क्लब मैदान पहुंचकर मुनस्यारी महोत्सव के शुभारंभ एवं स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी में प्रतिभाग करेंगे। मुख्यमंत्री श्री धामी अपराहन 3 बजे मुनस्यारी स्थित राइका मैदान हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें