पिथौरागढ़- भीषण सड़क हादसा , गहरी खाई में गिरी बोलेरो ,9 लोगों की मौत

Pithoragarh News: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है यहां होकरा मंदिर जा रही भक्तों से भरी बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर घायल हो गए हैं। घटनास्थल बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से तीन तीन घंटे की दूरी पर है और मुनस्यारी के करीब है। घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख जताया है।
जानकारी के मुताबिक वाहन में सवार 9 लोगों की मौत हो गई। सूचना के बाद पिथौरागढ जिले की पुलिस फोर्स नाचनी/sdrf अस्कोट/108 एंबुलेंस/राजस्व टीम रवाना हो गई है। वाहन में सवार लोग बागेश्वर तहसील कपकोट शामा, भनार के रहने वाले बताए जा रहे हैं। कपकोट से एस डी आर एफ ,पुलिस की टीम मौके के लिए निकली। पिथौरागढ जिले के बांडर क्षेत्र की घटना है।
जानकारी के अनुसार, बागेश्वर जिले के सामा से होकरा जा रही एक बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं। जबकि 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं। उन्हें अस्पताल भेज दिया गया और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
हादसे पर सीएम धामी ने ट्वीट किया कि बागेश्वर के शामा से पिथौरागढ़ के नाचनी की ओर आ रहे वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कई लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार मिला है। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य हेतु रेस्क्यू टीम रवाना कर दी गई है, ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने की कामना करता हूं।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि शामा और भनार क्षेत्र के लोग होकरा मंदिर जा रहे थे। पिथौरागढ़ आपदा कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना अनुसार थाना नाचनी के मसूरी -होकरा मोटर मार्ग सप्लाई गोदाम के पास एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई है। घटनास्थल को पुलिस फोर्स एसडीआरएफ नाचनी .NDRF के अलावा आइटीबीपी की टीम को भी बुलाया गया है बरसात होने के चलते और बचाव कार्य में परेशानी हो रही है। राहत और बचाव कार्य जारी है।











सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें