पिथौरागढ़- पुलिस ने लाखों की ऑनलाइन ठगी करने वाले शातिर को लखीमपुर में दबोचा
पिथौरागढ़। उत्तराखंड की पिथौरागढ़ पुलिस का अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी है।
पिथौरागढ़ पुलिस को धोखाधड़ी/ठगी व साइबर अपराधियों के खिलाफ एक और कामयाबी मिली है। कोतवाली पुलिस ने लाखों रुपए की ऑनलाईन धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक इसी साल 23 मार्च को महिमन सिंह निवासी मनकटिया पोस्ट मड़सौन पिथौरागढ़ द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी कि एक व्यक्ति ने उनके दोस्त के नाम पर मोबाइल पर कॉल करके एटीएम कार्ड की फोटो व्हाटस्एप पर मंगवाई गयी, जिसके बाद महिमन के खाते से 257820 रुपए धोखे से निकाल दिये गये । तहरीर के आधार पर अज्ञात अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 420 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, उपनिरीक्षक सोमेन्द्र सिंह के नेतृत्व में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गयी । पुलिस टीम द्वारा पता करते हुए विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त जय प्रसाद पुत्र स्व0 छोटे लाल निवासी ग्राम सुजाबाद तहसील व थाना लहरपुर जिला सीतापुर उम्र 22 वर्ष को 30 मई को साइबर सेल की मदद से रेलवे स्टेशन लखीमपुर खीरी के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सोमेन्द्र सिंह-कोतवाली पिथौरागढ़, कांस्टेबल सत्येन्द्र सुयाल कोतवाली पिथौरागढ़,
राजकुमार थाना थल, साइबर सैल टीम की उपनिरीक्षक प्रियंका इजराल- प्रभारी साइबर सैल,कांस्टेबल विपिन ओली, मनोज कुमार व महिला कांस्टेबल गीता पवार शामिल थे
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें