हल्द्वानी: रक्सिया नाले के जलभराव की समस्या के निदान पर गांवों के लोगों ने व्यक्त किया सांसद का आभार

Haldwani News- प्रधानमंत्री द्वारा हल्द्वानी शहर के विकास कार्यों हेतु की गई घोषणा के अन्तर्गत एडीबी वित्तपोषित हल्द्वानी परियोजना में यूयूएसडीए द्वारा गतिमान वर्षा जल प्रबन्धन के कार्यों में रक्सिया नाले के आउटफॉल निर्माण कार्य का आज सांसद अजय भट्ट द्वारा निरीक्षण किया गया है ।
आउटफॉल हेतु 4x3m आकार के 1.5km लंबाई के भूमिगत नाले का निर्माण किया गया है, जिसके ऊपर से रोड निर्माण कार्य भी किया जाना है ।यह निर्माण कार्य हल्द्वानी के लिये एक मील का पथर है ।
विगत कुछ दिनों से हल्द्वानी में हो रही भीषण बारिश से रक्सिया नाले के पानी से प्रेमपुर लोशज्ञानी के नीचे के लगभग 10 से अधिक गांवों को जलभराव की समस्या से निजात मिली है।
वर्षा ऋतु में लोग कई महीनों तक जलभराव की समस्या से परेशान रहते थे, घरों से निकलना मुश्किल हो जाता था ।सरकार द्वारा कराए गए इस महत्वपूर्ण कार्य से हजारों की आबादी को राहत मिली है ।
यूयूएसडीए द्वारा निर्मित रक्सिया नाला आउटफॉल को एक वर्ष के भीतर वर्षा जल भराव की समस्या के निदान हेतु तैयार कर दिया गया है, जिसके लिए सरकार एवं प्रशासन द्वारा निरन्तर समीक्षा की गई और आज फलस्वरूप यह आउटफॉल नाला तैयार हो गया है ।
रक्सिया नाले के आउटफॉल के भूमिगत नाले का निर्माण पूरा हो जाने से डाउनस्ट्रीम के गांवों हल्दुपोखरा नायक, हिन्ममतपुर बैजनाथ, गुसाईंपुर, पांडेय नेवार, पूरनपुर, आनंदपुर एवं प्रेमपुर लोषज्ञानी गाँव में जलभराव की समस्या से निजात मिली है ।
उक्त नाले के आउटफॉल निर्माण में कार्यरत विभाग यूयूएसडीए, कंपनी BIPL एवं टाटा के अधिकारियों की टीम द्वारा वर्षभर लगातार काम करते हुए, तकनीकी बाधाओं का सामना करते हुए इस कार्य को पूर्ण किया गया है ।
वर्षा ऋतु के शीघ्र पश्चात इसके ऊपर सड़क का निर्माण भी किया जाना है, जो कि एक मुख्य लिंक मार्ग का कार्य करेगा और हल्द्वानी की जनता को एक बेहतर सुविधा प्रदान करेगा ।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें