नैनीताल – शहीद संजय बिष्ट को श्रद्धांजलि अर्पित करने उमड़ा जनसैलाब

हजारों नम आंखों ने दी अंतिम विदाई
Nainital News: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए नैनीताल जिले के रातीघाट निवासी पैरा कमांडो संजय सिंह बिष्ट का पार्थिव शरीर शुक्रवार की दोपहर को हैलीकॉप्टर से सैनिक स्कूल घोड़ाखाल पहुंचा। जहां सैन्य सम्मान के बीच हजारों नम आंखों ने शहीद को अंतिम विदाई
पैरा कमांडो संजय सिंह बिष्ट पार्थिव शरीर जैसे ही यहां पहुंचा वैसे ही जब तक सूरज-चांद रहेगा संजय तेरा नाम रहेगा के नारों से क्षेत्र गुंजायमान हो उठा और हर आंख नम हो उठी। उनके पार्थिव शरीर को नैनीताल डीएम वंदना सिंह ,एसडीएम प्रमोद कुमार, रानीखेत केआरसी के ब्रिगेडियर गौरव बग्गा, केआरसी रानीखेत के कर्नल राजेश रद्द, सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन विजय डंगवाल ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद संजय के परिजनों से फोन में वार्ता कर सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के वीर सपूत संजय बिष्ट के बलिदान को प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरा देश हमेशा याद रखेगा। उन्होंने ईश्वर से शोकाकुल परिवार को दुख सहने को असीम शक्ति की प्रार्थना की। सरकार परिवार के साथ खड़ी है और परिजनों को हर संभव मदद दी जाएगी। इसके साथ ही केंद्रीय रक्षा एवम पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट की तरफ से एसडीएम कोश्याकोटुली विपिन पंत ने पुष्पांजलि अर्पित की।


जिलाधिकारी वंदना सिंह ने शहीद संजय के परिजनों से मिलकर सांत्वना देते हुए अंतिम संस्कार यात्रा में पहुंच कर पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान ब्रिगेडियर गौरव बग्गा, एसपी सिटी क्राइम डॉक्टर जगदीश चंद्र, उत्तराखंड सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक अरविंद पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, गोपाल रावत, मनोज जोशी, पूर्व सैनिक कुंदन सिंह चिलवाल समेत कई सेना के अधिकारी मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें