पिथौरागढ़- डीएम ने मुनस्यारी में आपदा प्रभावितों का जाना हाल , सुनी जनसमस्याएं
पिथौरागढ़। जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान द्वारा मंगलवार को तहसील मुनस्यारी में आपदा प्रभावितों का हाल जाना तथा उन्होंने विकास खण्ड सभागार में जन समस्याएं सुनी तथा अधिकारियों को निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने भ्रमण के दौरान मुनस्यारी में कालीन प्लांट बंद होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उद्योग विभाग के अधिकारियों का वेतन रोकने के दिए आदेश दिए।
जिलाधिकारी ने आपदा प्रभावितों की समस्याएं भी सुनी। क्षेत्र व आसपास के इलाकों में पेयजल आपूर्ति बहाल न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों का वेतन रोकने के आदेश दिए।
जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों, आपदा प्रभावितों व अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ बैठक की।

इस दौरान लोगों ने अपनी समस्याओं को प्रमुखता से जिलाधिकारी के सामने रखा। स्थानीय लोगों ने मुनस्यारी मुख्यालय व आसपास के गांवों में पेयजल आपूर्ति ठप है। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए जल संस्थान के जिम्मेदार अधिकारियों का वेतन रोकने के आदेश दिए। डीएम ने उद्योग विभाग को कालीन प्लांट को जल्द संचालित करने के निर्देश दिए। बीते दिनों जीआईसी के कक्ष में अवैध लकड़ी का जखीरा मिलने व अब तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई न करने पर उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने को कहा। डीएम ने कहा प्रभावितों को हरसंभव राहत पहुंचाना प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने एसडीएम को शीघ्र प्रभावितों को मुआवजा व अन्य राहत देने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान डीडीओ गोपाल गिरी , एसडीएम भगत सिंह फोनिया, तहसीलदार एके सिंह, भावना देवी, धन सिंह धामी, भूपेंद्र सहित कई लोग शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें