पिथौरागढ़: दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत ,दूसरा घायल
Pithoragarh News- उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया , यहां चंडाक रोड पर एक वाहन अनियंत्रित होकर एक सड़क से दूसरी सड़क पर जा गिरा। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ टीम ने स्थानीय लोगों ने मदद से रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां एक युवक ने दम तोड़ दिया और दूसरे घायल युवक का उपचार जारी है।
जानकारी के मुताबिक हादसा सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे चंडाक मोटर मार्ग पर वरदानी पार्क के पास हुआ। जहां जीप वाहन को पार्क किया जा रहा था, तभी वाहन फिसल गया और करीब 100 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरा। हादसे में वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और दो हिस्सों में बंट गया। हादसे में वाहन सवार दो लोग मोहित जोशी और विनय वल्दिया घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने हादसा होता देखा तो वो सहम गए। उन्होंने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी। साथ ही एंबुलेंस भी मौके पर बुलाई गई। हादसे की सूचना पर तहसीलदार सदर, पुलिस, एसडीआरएफ व एंबुलेंस मौके पर पहुंची।
स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां मोहित जोशी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि, घायल विनय वल्दिया का उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि मोहित अविवाहित था और पिथौरागढ़ नगर के जीआईसी रोड क्षेत्र में लाइब्रेरी चलाता था।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार में चार लोग सवार थे। इसी आधार पर पुलिस ने झाड़ियों और ढलान पर काफी देर तक सर्च अभियान चलाया। बाद में पता चला कि दो युवक कार पार्क होने से पहले ही उतर गए थे। चंडाक चौकी प्रभारी ललित डंगवाल ने बताया है कि अभी हादसे कारणों का पता नहीं चल पाया है। इसकी जांच की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


