Haldwani: होली पर रेलवे की यात्रियों को सौगात , काठगोदाम से संचालित इस सुपरफास्ट ट्रेन के फेरे बढ़ाए

हल्द्वानी। Railway Update: रेलवे प्रशासन ने होली पर्व पर यात्रियों को सौगात दी है। काठगोदाम -मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का रेलवे ने अप-डाउन 16-16 फेरों के लिए विस्तार कर दिया है। पिछले साल रेलवे ने 09075-09076 मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट विशेष ट्रेन का संचालन शुरू किया था। बाद में एक बार इस ट्रेन की संचालन अवधि को बढ़ा दिया गया। इस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि 27 फरवरी को समाप्त हो गई थी।
रेलवे ने होली पर्व को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को सुगम सुविधा उपलब्ध कराने के लिए गाड़ी संख्या 09076 काठगोदाम- मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन संचालन फैसला लिया है जिसके तहत यह गाड़ी 13 मार्च से प्रारंभ होगी ।
रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या 09076 का संचालन काठगोदाम से 13 मार्च 20 और 27 मार्च के अलावा अप्रैल में 3 अप्रैल 10 अप्रैल17 और 24 अप्रैल के अलावा मई में यह ट्रेन काठगोदाम से 1 मई 8 मई 15, एवं 22 मई तथा 29 मई को संचालित की जाएगी । इसके अलावा जून में यह ट्रेन 5 जून से संचालित होकर 12,19 तथा 26 जून को चलकर मात्र 16 फेरों के साथ इस ट्रेन का संचालन किया जाएगा
रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या 09075 मुंबई सेंट्रल से मार्च महीने में 12, 19, और 26 मार्च को तथा अप्रैल महीने में 2 मार्च 9 ,16,, 23 और 30 मार्च को संचालित होगी साथ ही मई महीने में 7 ,14 ,21, और 28 तारीख के अलावा जून महीने में 4 जून 11जून 18जून और 25 जून को यह बुधवार को संचालित की जाएगी
यह ट्रेन गुरुवार को काठगोदाम से शाम 17:30 पर काठगोदाम से छूटकर 17:52 पर हल्द्वानी तथा शाम 6:33 पर लालकुआं 7:00 बजे किच्छा 7:30 बजे बहेड़ी 8:08 पर इज्जतनगर तथा 8:23 पर बरेली सिटी से चलकर 8:45 शाम को यह ट्रेन बरेली जंक्शन से छूटकर बदायूं,कासगंज, हाथरस, तथा मध्य रात्रि 1:15 पर मथुरा से छूटकर भरतपुर, हिंडौन सिटी, तथा सुबह 10:40 पर रतलाम, बड़ोदरा, उथना,वलसाड तथा शाम 6:10 पर वापी से छूटकर रात्रि 8:10 पर बोरीवली होते हुए यह ट्रेन रात्रि 8:55 पर मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी ।।
वहीं वापसी में यह ट्रेन 09075 मुंबई सेंट्रल से बुधवार को बोरीवली से सुबह 11:00 बजे प्रस्थान करेगी जो वापसी, वलसाड, उधना होते हुए दोपहर 4:38 पर बड़ोदरा रात्रि 8:25 पर रतलाम तथा मध्य रात्रि 2:40 पर गंगापुर सिटी 3:15 पर हिंडौन सिटी तथा 5:05 पर भरतपुर 7:35 पर मथुरा 8:07 पर हाथरस सिटी 9: 10 पर सुबह कासगंज 9:48 पर बदायूं तथा सुबह 10:50 पर बरेली जंक्शन 11:05 पर बरेली सिटी 11:25 पर इज्जत नगर 12:22 पर बहेड़ी 12:40 पर किच्छा होते हुए यह ट्रेन दोपहर 1:15 पर लालकुआं से चलकर 1:50 पर हल्द्वानी होते हुए दोपहर 2:30 पर काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगीl
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें