चंपावत- ग्राउंड जीरो पर जिलाधिकारी, बीमार महिला व व्यक्ति को अस्पताल पहुँचाया

जिलाधिकारी मनीष कुमार ने संभाला मोर्चा, आपदा पीड़ितों की मदद हेतु तत्पर
Champawat News- जनपद चम्पावत में लगातार हो रही भारी वर्षा के बीच जिलाधिकारी मनीष कुमार स्वयं ग्राउंड जीरो पर उतरकर राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।
जिलाधिकारी द्वारा पुनाबे, सिप्टी, लफड़ा एवं पाली-अमोड़ी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान क्वैराला नदी पार करते समय ग्राम अमोड़ी निवासी पिरुली देवी (पत्नी उमापति थ्वाल) तथा ग्राम बडोली निवासी लीलाधर थ्वाल (पुत्र लोकमणि थ्वाल) अचानक नदी के तेज बहाव में फंस गए।
जिलाधिकारी ने त्वरित निर्णय और साहसिक कार्यवाही करते हुए दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला तथा तत्काल वाहन की व्यवस्था कर घायल पिरुली देवी और लीलाधर थ्वाल को जिला चिकित्सालय चम्पावत पहुँचाया।

दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के उपरांत चिकित्सालय में भर्ती किया गया है और उनका उपचार जारी है।
अतिवृष्टि की स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे स्वयं ग्राउंड जीरो पर उपस्थित रहकर आपदा प्रबंधन कार्यों को गति दें तथा प्रत्येक पीड़ित परिवार को हर संभव मदद उपलब्ध कराएं।
साथ ही जिलाधिकारी मनीष कुमार ने जनपदवासियों से अपील की है कि भारी बारिश की चेतावनी के दृष्टिगत अनावश्यक यात्रा न करें, सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी भी आपात स्थिति में जिला प्रशासन एवं आपदा कंट्रोल रूम से तत्काल संपर्क करें।
आपदा प्रभावित क्षेत्रों की सतत मॉनिटरिंग
चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार जनपद में आपदा प्रभावित क्षेत्रों की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। इसी क्रम में जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार के निर्देशन में उपजिलाधिकारी टनकपुर श्री आकाश जोशी निरंतर ग्राउंड जीरो पर डटे हुए हैं।
उन्होंने राहत शिविरों का निरीक्षण कर भोजन व्यवस्था सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने प्रभावित ग्रामीण श्री पूरन जी एवं उनकी पत्नी के साथ बैठकर भोजन भी किया, जिससे पीड़ितों का मनोबल बढ़ा।
इसी क्रम में छीनीगोठ क्षेत्र के सुरक्षा दृष्टिगत परिवारों को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छीनीगोठ में सुरक्षित रूप से स्थानांतरित किया गया है, जहाँ उनके भोजन एवं रहने की समुचित व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है।
जिला प्रशासन द्वारा देवीपुरा क्षेत्र के आपदा पीड़ित परिवारों हेतु खाद्य सामग्री वितरण
राहत-बचाव कार्य में जिला प्रशासन सक्रिय
चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित राहत एवं बचाव कार्य संचालित किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में उपजिलाधिकारी पूर्णागिरि (टनकपुर) श्री आकाश जोशी के नेतृत्व में बनबसा एवं देवीपुरा क्षेत्र के आपदा पीड़ित परिवारों को खाद्य सामग्री एवं भोजन पैकेट वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देशित किया है कि प्रत्येक आपदा पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाए तथा सभी अधिकारी स्वयं ग्राउंड जीरो पर जाकर राहत कार्य सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी मनीष कुमार ने भी सभी संबंधित अधिकारियों को लगातार फील्ड में उपस्थित रहकर राहत कार्यों की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। जिला प्रशासन आपदा की प्रत्येक स्थिति से निपटने हेतु पूर्णतः तैयार है।





सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें