Uttarakhand: पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश को लगी गोली , तमंचा- कारतूस बरामद
Encounter between police and miscreant , Dehradun News: उत्तराखंड में पुलिस और बदमाश में एक बार फिर मुठभेड़ हुई है। ऋषिकेश के डोईवाला थाना क्षेत्र में हुई इस मुठभेड़ में बाइक सवार कुख्यात बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश के पास से 315 बोर का देसी तमंचा, जिंदा कारतूस और खोखे बरामद किए हैं। घायल बदमाश को डोईवाला राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
यह मुठभेड़ हरिद्वार-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर लालतप्पड़ के निकट चेकिंग के दौरान हुई। जब पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों को बैरियर पर रुकने के लिए कहा, तो वे भागने लगे और पुलिस का पीछा करने पर उन्होंने फायरिंग की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान शहनवाज उर्फ सोनी, निवासी गंगोह, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।
सूचना मिलते ही एसएसपी अजय सिंह और एसपी देहात जया बलूनी सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और अस्पताल में घायल बदमाश से मिले। शहनवाज पर पहले से ही गैंगस्टर एक्ट, गोकशी और पशु क्रूरता के कई मामले दर्ज हैं। मुठभेड़ में बदमाश से एक मोटरसाइकिल, देसी तमंचा, जिंदा कारतूस और खोखा बरामद किए गए।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इलाज के बाद बदमाश से पूछताछ की जाएगी और उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि बदमाश किस उद्देश्य से जनपद में प्रवेश कर रहा था।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें