Uttarakhand: बदलेगा मौसम का मिजाज , बारिश और ओलावृष्टि की संभावना- यलो अलर्ट जारी

देहरादून। उत्तराखंड में पड़ रही भीषण गर्मी से जल्द ही राहत मिलने वाली है , मौसम विज्ञान की माने तो राज्य में 20 से 22 अप्रैल तक बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं वर्तमान हालात पर बात करें तो मैदानी जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक जा रहा है। 18 अप्रैल को मैदानी इलाकों में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस पहुंचा है, जो सामान्य से तीन से चार डिग्री ज्यादा है. देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि अभी प्रदेश में तामपान सामान्य से 3 से 4 डिग्री अधिकतम चल रहा है। विक्रम सिंह ने बताया कि 20 अप्रैल तक तापमान 40 डिग्री तक पहुंच जाएगा. वहीं, 21 और 22 अप्रैल को पूरे प्रदेश में मध्यम बारिश देखने को मिलेगी. पहाड़ी जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि देखने को मिलेगी. वहीं, मैदानी इलाकों में बारिश में साथ आंधी देखने को मिलेगी. दो दिन की यह बारिश बढ़ते तापमान से प्रदेश में लोगों को राहत देगी।
20 और 21 को उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में बारिश होगी। इससे तापमान गिरकर सामान्य के करीब पहुंच जाएगा और लोगों को राहत मिलेगी। साथ ही ये बारिश मुसीबत भी लेकर आ सकती है। क्योंकि इस दौरान ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की संभावनाएं भी जताई गई है। ऐसे में पेड़ गिरने, फसल को नुकसान पहुंचने की संभावना है।
- बारिश का पूर्वानुमान
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 19 अप्रैल को राज्य के उत्तरकाशी, देहरादून, चमोली, पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। अगले दिन 20 अप्रैल को पर्वतीय क्षेत्र में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। मैदानी क्षेत्र में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।
तीन दिन बारिश का यलो अलर्ट
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने 20 अप्रैल से 22 अप्रैल तक बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि 20 अप्रैल को पर्वतीय क्षेत्र में कहीं कहीं गर्जन के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा का रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
- दो दिन होगी खूब बारिश, गिरेगा तापमान
21 अप्रैल को राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले के अनेक स्थान, देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल तथा चंपावत के कुछ स्थानों पर, उधमसिंह नगर जिले में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। इसके अगले दिन 22 अप्रैल को भी उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। राज्य के शेष स्थानों पर कुछएक स्थानों पर बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। ऐसे में अधिकतम तापमान भी गिरकर सामान्य के आसपास रह सकता है।
- दो दिन के लिए दी गई चेतावनी
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 21 व 22 अप्रैल को अच्छी बारिश देखने को मिलेगी। प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। पहाड़ों में ओलावृष्टि होगी। हवा और झक्कड़ की भी संभावना है। इन दो दिन करीब 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। ऐसे में फसल तैयार तो उसे पहले ही काटा जाना चाहिए। तेज हवाएं चलने से फसल को नुकसान की संभावना है। साथ ही आंधी से पेड़ गिरने की भी संभावना है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें