Uttarakhand: होली पर्व पर यहां दो दिन बंद रहेगी शराब की दुकानें , डीएम ने दिए आदेश

प्रातः 10:00 से अपराह्न 5:00 बजे तक पूर्ण बंद रखने के आदेश
डीएम चंपावत नवनीत पांडे ने जारी किया आदेश
Champawat News: जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा होली पर्व पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने को लेकर जनपद में 25 मार्च को मैदानी क्षेत्र में तथा 26 मार्च को पहाड़ी क्षेत्रों के समस्त मदिरा अनुज्ञापनो को रंग खेलने के दौरान प्रातः 10:00 से अपराह्न 5:00 बजे तक पूर्ण बंद रखने के आदेश दिए हैं।
साथ ही उन्होंने इस दौरान जनपद में समस्त बारों, सैन्य कैंटिनो आदि में भी मादक पदार्थ की बिक्री पूर्णतया निषिद्ध रहेगी।उन्होंने कहा की उक्त बंदी के दौरान बन्दी के लिए अनुज्ञापियों को कोई छूट / प्रतिकर या प्रतिपूर्ति देय नहीं होगी।
साथ ही उन्होंने कहा कि उक्त आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें