Uttarakhand: इस इलाके में खनन माफिया के हौसले बुलंद, तहसीलदार पर किया जानलेवा हमला

खनन माफियाओं के ग्रुप ने तहसीलदार की गाड़ी में पथराव , बाल बाल बचे तहसीलदार
Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत काशीपुर में खनन माफियाओं के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं अवैध खनन के खिलाफ तहसीलदार की लगातार कार्रवाई से बौखलाए खनन माफियाओं ने तहसीलदार पर ही जानलेवा हमला कर दिया, तहसीलदार के चालक ने सूझबूझ दिखाई, जिसके कारण तहसीलदार को चोट नहीं आई लेकिन तहसीलदार की गाड़ी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई है।
हमला काशीपुर के तहसीलदार पंकज चंदोला पर हुआ है, पंकज चंदोला ने बताया कि वह लगातार अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं, इस कारण कई खनन माफिया उनके विरोधी हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि वह रात में टांडा दभौरा व जैतपुर घोसी में खनन वाहनों की चेकिंग के लिए पीआरडी जवान अंकुर व विवेक को लेकर पहुंचे। मौके पर उन्होंने उन्होंने अवैध खनन में लिप्त एक डंपर को सीज कर दिया।
इसके बाद जब वह वापस लौटने लगे तो 50 से 60 मोटरसाइकिल में कुछ व्यक्तियों ने उनके पीछा करना शुरू कर दिया, उनके वाहन के समीप पहुंचकर इन लोगों ने पत्थर से वहां पर हमला किया, वाहन पूरी तरह से चकनाचूर हो गया, हालांकि चालक ने सूझबूझ दिखाई और चालक तेजी से वाहन को वहां से भगा ले गया, घटना में तहसीलदार बाल बाल बच गए हैं। तहसीलदार के द्वारा इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, वहीं जिलाधिकारी और उप जिलाधिकारी को इस संबंध में जानकारी दी गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें