हल्द्वानी- राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग में नवनिर्मित भवन का लोकार्पण
हल्द्वानी। राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग में कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग में स्नातकोत्तर कक्षाओं, निर्माणाधीन भवन एवं समस्त महाविद्यालय परिसर का भी निरीक्षण किया। इसके साथ ही बच्चों से मुलाकात कर मुख्यमंत्री टेबलेट योजना की भी जानकारी ली।

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग को एक मॉडल महाविद्यालय के रूप में विकसित किया जा रहा है। राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग में विगत सत्र से स्नातक में पांच अन्य विषयों की पढ़ाई शुरू हो चुकी है एवं इस सत्र से m.a. की कक्षाओं का भी संचालन शुरू हो चुका है। इसके साथ ही आगामी सत्र से कृषि विषय में स्नातक की कक्षाओं को भी संचालित किया जाएगा। कृषि विषय में स्नातक हेतु शासन द्वारा स्वीकृति मिल चुकी है एवं पद भी स्वीकृत किए जा चुके हैं।

इस दौरान महाविद्यालय के बच्चों ने बंशीधर भगत का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नवीन भगत, डॉ हरीश जोशी, डॉ दिनेश व्यास, डॉ सत्यनंदन भगत, डॉक्टर बिंदिया राही सिंह, मंडल अध्यक्ष जोगा सिंह मेहरा, महामंत्री हरीश ढौड़ियाल, डूंगर सिंह मेहरा, शिवम पांडे, उपाध्यक्ष नवीन गर्जोला, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चंद्रप्रकाश सनवाल, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं नगर मंत्री हेमंत सिंह कपकोटी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपा ढौडियाल, जिला कार्यकारिणी सदस्य धनानंद सट्टा, जगदीश गोस्वामी, बिशन नगरकोटी समेत सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें