New Year 2026: सत्य साधक गुरुजी ने दी नव वर्ष की शुभकामनाएं , भक्तजनों को दिया यह संदेश
देहरादून। जय मां पीतांबरी साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरु जी ने सभी भक्तजनों को नव वर्ष की शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया है।
गुरु जी ने अपने संदेश में कहा कि नव वर्ष आपके जीवन में ऐसा प्रकाश लेकर आए, जो अज्ञान के अंधकार को दूर करे और सत्य, धर्म व करुणा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दे।
जग जननी में मां पीतांबरी आपके भीतर शक्ति और धैर्य का संचार करें, ताकि हर कठिन परिस्थिति में आप अडिग रह सकें।
गुरुजी ने कहा माता की कृपा से आपके घर में धन-धान्य, सुख-समृद्धि और संतोष का वास हो। नववर्ष आपके जीवन में अभाव नहीं, बल्कि कृतज्ञता और संतुलन लेकर आए।
मां पीतांबरी आपके जीवन की रक्षा करें और हर संकट में मार्गदर्शन दें। आपका प्रत्येक कर्म धर्मयुक्त हो और हर निर्णय विवेक से परिपूर्ण हो—यही नववर्ष की शुभकामना है।
गुरु जी ने सभी भक्तजनों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि नववर्ष 2026 आपके जीवन में सत्संग, साधना और सेवा की भावना को और प्रबल करे। आपका मन ईश्वर भक्ति में लगे और कर्म लोककल्याण की दिशा में हों।
गुरु जी ने कहा नववर्ष पर हमें संकल्प को दोहराना है कि हमें जीवन में हर क्षेत्र में आगे बढ़ना है और संकल्प लेना है। हम नित्य अपने अंदर गुणों का विकास करना है। गुणी व्यक्ति ही समाज में प्रतिष्ठा पाता है और जीवन की उंचाइयों को छूता है। बुरी आदतों को त्याग करना, संत दर्शन, सत्संग के साथ जुड़ने का संकल्प लेना है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


