Uttarakhand: शिक्षा विभाग में अवकाश को लेकर नया आदेश हुआ जारी , देखें

देहरादून। उत्तराखंड में भारी वर्षा के बीच विद्यालय शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारियों कार्मिकों और शिक्षकों के लिए महानिदेशक शिक्षा विभाग उत्तराखंड द्वारा अवकाश को लेकर नया आदेश जारी किया गया है।
जारी आदेश के मुताबिक भारी वर्षा व आपदा के दृष्टिगत विद्यालयी शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारी-कार्मिक-शिक्षक अपने-अपने मुख्यालयों में बने रहेंगे तथा जनहित व कार्मिक की सुरक्षा के दृष्टिगत किसी भी प्रकार का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जायेगा।

यदि किसी अधिकारी-कार्मिक शिक्षक को अवकाश की अपरिहार्यता हो तो सक्षम अधिकारी के एक स्तर ऊपर के अधिकारी से अनुमति लेकर ही अवकाश स्वीकृत किया जायेगा। आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाय। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही की जायेगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें