नेशनल हाईवे के किनारे महिला का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस- Nainital News

नैनीताल। नेशनल हाईवे -87 पर एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई काले रंग के सलवार कुर्ते में 35 से 40 वर्षीय महिला का शव मिला है हाथ में कंगन भी पहने है महिला। पुलिस मौत के कारणों और महिला की शिनाख्त में जुटी।
प्राप्त समाचार के मुताबिक हल्द्वानी से नैनीताल मार्ग में दो गांव के समीप सड़क किनारे एक महिला का शव होने की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दिया। तल्लीताल थाना पुलिस ज्योलीकोट चौकी पुलिस के साथ मौके पर पहुंची। सड़क किनारे एक महिला का शव मिला। पुलिस ने शव की शिनाख्त करने की कोशिश की लेकिन मौके पर न कोई महिला की शिनाख्त कर सका और न ही महिला से पहचान संबंधी कोई दस्तावेज मिले। पुलिस ने महिला का पंचनामा भरकर उसे नैनीताल मोर्चरी में शिनाख्त के लिए भेज दिया है। महिला के शरीर में काले रंग का सलवार कुर्ता था और उसकी उम्र 35 से 40 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस महिला की मौत के कारणों को जानने में जुटी है और इसके साथ ही लोगों से उसकी शिनाख्त करने की भी बात कह रही है।
पुलिस के अनुसार शव लगभग एक दो दिन
पुराना है, महिला के माथे पर से खाल का हिस्सा गायब है और हल्की खरोंचे भी है।
थाना तल्लीताल क्षेत्र अंतर्गत दोगांव मटियाली डोन बोस्को स्कूल के पास रोड किनारे एक अज्ञात महिला का शव पाया गया है उक्त महिला हुलिया लंबाई लगभग 5फीट उम्र लगभग 35 से 40 साल जिस्म इकहरा रंग सांवला बाल काले घुंघराले काला शूट चूड़ीदार कुर्ता कढ़ाईदार काला और ऊपर ग्रे रंग की जैकेट पहने है दोनो हाथो की कलाई में लाल चूड़ियां पहने है दोनो पैरो ने एक एक बिछुवा पहने है।
मृतका अज्ञात के शव का पंचायत नामा भरकर वास्ते शिनाख्त नैनीताल मोर्चरी में रखवाया गया है किसी भी व्यक्ति को उक्त महिला के बारे में कोई सूचना मिलती है तो थाना तल्लीताल नैनीताल को सूचित करने का कष्ट करे । मोबाइल नंबर थानाध्यक्ष थाना तल्लीताल 9411112870 और चौकी प्रभारी ज्योलिकोट 9761221203 नम्बर पर संपर्क कर अधिक जानकारी ले सकते हैं।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें