National Games: 38वें राष्ट्रीय खेलों की तेजस्विनी मशाल पहुंची चंपावत ,भव्य स्वागत
Champawat News: मंगलवार को चंपावत पहुंची 38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल (तेजस्वीनी) यात्रा एवं शुभंकर (मोली)।
खेलों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से चंपावत जिला मुख्यालय स्थित गोरलचौड़ मैदान से जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे और पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने खेल महाकुंभ की मशाल रैली को हरी झंडी दिखाकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के लिये रवाना किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी के लिए हर्ष एवं गौरव का विषय है की इस बार उत्तराखंड को 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने का मौका मिला है और यह मशाल यात्रा प्रदेश के सभी जिलों में पहुंचकर लोगों को खेलों के प्रति जागरूक एवं प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सन्देश खेलेगा उत्तराखंड-खिलेगा उत्तराखंड के तहत सभी लोग इस रैली में हिस्सा लें।
जनपद में मशाल रैली जीआईसी चंपावत के बाद लोहाघाट पहुंची जहां से जीआईसी लोहाघाट खेल मैदान छमनिया होते हुए खेतीखान से बाराकोट से घाट होते हुए पिथौरागढ़ को रवाना हुई इस दौरान लोगों द्वारा उत्साहित होकर शुभंकर मोली के साथ फोटो व सेल्फी भी ली गई।
गौरलचौड़ मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान निर्वाचन अंतर्गत मतदाता विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत निर्वाचन की स्वीप टीम द्वारा भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन बिष्ट, स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी जीवन कलोनी आदि मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें