Nainital: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा वाहन , चालक की मौत
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर चालक को खाई से बाहर निकाला
नैनीताल। भवाली- अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाडली के समीप एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन सवार चालक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया हैं।
जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर रात हरिद्वार से अल्मोड़ा की ओर जा रहा एक ट्रक वाहन भवाली– अल्मोड़ा एनएच पर स्थित पाडली के समीप अनियंत्रित होकर शिप्रा नदी में जा गिरा। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने खैरना चौकी को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे खैरना चौकी इंचार्ज गुलाब सिंह कम्बोज ने रेस्क्यू अभियान चलाकर कड़ी मशक्कत के बाद गंभीर रूप से घायल चालक को खाई से बाहर निकाला और 108 के माध्यम से सीएचसी खैरना पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने गम्भीर रूप से घायल तनवीर सैनी पुत्र अनूप सैनी निवासी कनखल हरिद्वार को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान के बाद मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई हैं। साथ ही शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भिजवा दिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें